झांसी: रक्सा थाना क्षेत्र के पाली पहाड़ी गांव में एक बाड़े में बंधी 12 से अधिक भेड़ों की किसी जंगली जानवर के हमले में मौत हो गई. संदिग्ध जंगली जानवर के हमले में भेड़ों की मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और गांव के लोगों से बातचीत कर लोगों को सतर्कता बरतने को कहा.
बता दें कि गांव के एक बाड़े में लगभग 45 भेड़ और बकरियां बंधी हुई थीं. मंगलवार सुबह लोगों ने देखा कि इनमें बहुत सारी भेड़ें मृत हैं और कई लहूलुहान हैं. इससे हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पर पशु चिकित्सा अधिकारी, पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू हुई.
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी योगेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि 40-50 भेड़ों पर किसी जंगली जानवर के हमले की सूचना मिली थी. निश्चित तौर पर किसी जंगली जानवर ने यहां हमला किया है. हालात से लग रहा है कि घटना की पुनरावृत्ति भी हो सकती है. वन विभाग के लोग यहां सर्च करेंगे और पता करेंगे कि ऐसा कौन सा जंगली जानवर है, जिसने अटैक किया है.