झांसी: सर्किट हाउस परिसर में मंगलवार को त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत जनपद में बनवाई गई सड़कों का लोकार्पण किया गया. इस मौके पर विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक मऊरानीपुर बिहारी लाल आर्य सहित अन्य जन प्रतिनिधि व विभागीय अफसर मौजूद रहे.
विधायक रवि शर्मा ने विधानसभा झांसी सदर में तैयार विभिन्न क्षेत्र की सड़कों का लोकार्पण करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का बुंदेलखंड क्षेत्र के चहुंमुखी विकास पर ध्यान केंद्रित है. सदर विधानसभा में बनी सड़कों में ग्राम बूढ़ा में नहर की पटरी से बलवीर सिंह के मकान की ओर सड़क निर्माण, भगवंतपुरा दिगारा से बाईपास में शिव आश्रम से रायल प्रेस की ओर सड़क निर्माण सहित अन्य सड़क निर्माण शामिल हैं.
विधानसभा मऊरानीपुर में बनाई गई सीसी सड़कों का लोकार्पण विधायक बिहारी लाल आर्य ने किया. उन्होंने कहा कि समस्त सड़क निर्माण क्षेत्रवासियों को सुगम यातायात उपलब्ध कराएगा. उन्होंने ग्राम कोटरा में मेढकी वाली रास्ता में सुखलाल कुशवाहा के मकान से जमुना कुशवाहा के मकान की ओर सीसी सड़क निर्माण का तथा रानीपुर निवाड़ी संपर्क मार्ग के किलोमीटर 1 से आजादपुर मजरा तक संपर्क मार्ग के निर्माण की जानकारी दी.
लोकार्पण के अवसर पर अवर अभियंता आर ई एस टी. आर. यादव ने बताया कि सीसी सड़क निर्माण कार्य प्रत्येक विधानसभा में 5-5 करोड़ रुपये की उपलब्ध धनराशि से कराया गया. इस मौके पर संजीव श्रंगऋषि, भारती आर्य, अवर अभियंता पीके दीक्षित, आशीष दूरवार, बृजेंद्र कुमार, देवी शंकर वर्मा, रामचंद्र वर्मा, परवेज खान सहित अन्य अतिथि व विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे.