झांसीः जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. इनके द्वारा लगातार अपराधिक मामलों को अंजाम दिया जा रहा है. रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शहर में मौजूद थे और रविवार सुबह दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आगमन होना था. पुलिस मंत्रियों के स्वागत में मस्त थी और इधर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे दिया. बदमाशों ने धमाचौकड़ी मचाकर प्रेमनगर थाना क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड की बन्दूक लूट ली. दूसरी ओर घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं, प्रेमनगर थाने से चंद कदम की दूरी पर वृद्ध महिला के गले से बाइक सवार चेन छीनकर भाग गए. एक ही दिन हुई तीन घटनाओं से जिले में सनसनी फैल गई.
पहला मामला: जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बल्लमपुर रोड पर शनिवार देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट कर लाइसेन्सी राइफल लूट ली. सिक्योरिटी गार्ड राम मिलन पटेल पुत्र रामशरण पटेल नैनागढ़ के रहने वाले हैं. वह बिजौली स्थित फैक्ट्ररी में काम करते हैं. वह शनिवार देर रात ड्यूटी पूरी करके घर लौट रहे था. इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे दो बदमाशों ने उनको रोक लिया.
बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड को पीटकर उसकी राइफल लूट ली. सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को फोन किया, लेकिन काफी देर तक प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. करीब एक घंटे के बाद मौके पर सीओ सिटी, सीओ सदर समेत अन्य पुलिस अफसर पहुंचे. पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.
दूसरा मामला: प्रेमनगर थाने से चंद कदम की दूरी पर एक वृद्ध महिला के गले से एक युवक चेन छीनकर बाइक से निकल गया. प्रेमनगर थाना क्षेत्र के जैन कॉलोनी में रहने वाली विमला देवी(66) रविवार दोपहर को बाजार से घर की ओर आ रही थी, तभी एक बदमाश बाइक पर सवार उसके पीछे लग गया और मौका पाते ही उसकी सोने की चेन गले से खींचकर भाग गया. पीड़ता ने पुलिस को सूचना दी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
तीसरा मामला: प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली चौकी स्थित दुर्गापुर का है. यहां के रहने वाले किसान हरज्ञान पुत्र चेनू केवट अपने परिवार के साथ रहकर गुजर बसर कर रहे हैं. अगले चार माह में उसकी बेटी की शादी है, जिसको लेकर सोने-चांदी के सामान और नकदी घर में रखी थी. चोरों ने धावा बोला और उसके घर से एक लाख रुपये की नकदी, मंगलसूत्र और अंगूठी लेकर फरार हो गये. जब आंख खुली तो माल गायब था. बेचारे किसान का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले में जाँच कर रही है.
वहीं, इन मामलों में एसपी सिटी का कहना है कि सिक्योरिटी गार्ड की राइफल लूटकर ले जाने वाली घटना में मामला दर्ज कर तीन टीमें बना दी गई हैं. जल्द ही आरोपी पुलिस के हाथ में होंगे. वहीं, प्रेमनगर थाना क्षेत्र में घटी अन्य दो घटनाओं में भी जल्द ही अपराधी गिरफ्तार किए जायेंगे.
पढ़ेंः मुंबई से 65 लाख के गहने चुरा लाया नौकर, मुंबई पुलिस ने ज्वैलर समेत पांच को गिरफ्तार किया