झांसी: प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर डॉक्टरों और स्टाफ के व्यवहार की जानकारी ली. कई तीमारदारों ने मंत्री से मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत की. इस पर मंत्री ने डॉक्टरों को फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी.
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं में अभी काफी सुधार की आवश्यकता है. डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार करना चाहिए. मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां उन्हें देखने को मिली हैं, जल्द ही उनको दूर किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि जिन लोगों की लापरवाही होगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कोरोना के अलावा जिन मरीजों को इलाज की जरूरत है, सरकार ने ऐसे मरीजों के इलाज की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.