झांसी: जनपद के रक्सा थाना क्षेत्र नेशनल हाई-वे पर चलती बस में एक 55 साल के प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. घटना की सूचना संबंधित पुलिस थाने को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें, मजदूर गैर राज्य से ट्रक में सफर करके यूपी-एमपी सीमा में आया था. यहां से जिला प्रशासन ने उसे रोडवेज बस पर बैठा दिया था. रोडवेज बस से लगभग 70 किलोमीटर का सफर करने के बाद उसकी अचानक तबीयत खराब हुई और मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक बिहार के मऊ का रहने वाला 55 साल का एक व्यक्ति लॉकडाउन के चलते काम बंद होने की वजह से अपने घर वापस जा रहा था. वह सोमवार को सुबह ट्रक से सफर करके जनपद के रक्सा थाना क्षेत्र की यूपी-एमपी सीमा पर पहुंचा था. प्रशासन ने उसे ट्रक से उतारकर रोडवेज बस पर बैठा दिया. वहीं जैसे ही बस जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई और वह बेहोश होकर बस में ही गिर गया.
घटना की सूचना संबंधित पुलिस को दी गई. मौके पर एंबुलेंस पहुंची और व्यक्ति को आनन-फानन में मौठ तहसील के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल इस घटना के बाद प्रशासन सकते में है. मौके पर एसडीएम और सीओ मामले की जांच कर रहे हैं.