ETV Bharat / state

झांसी: कोरोना सर्वे करने पहुंची महिला स्वास्थ्य कर्मी से बदसलूकी - झांसी समाचार

यूपी के झांसी में कोरोना को लेकर डोर-टू-डोर सर्वे शुरू किया गया है. इसी क्रम में कुछ महिला स्वास्थ्य कर्मचारी जब मालदीव से लौटे एक दंपति के घर सर्वे करने गईं तो उस दंपति ने उनसे अभद्रता की और उन्हें मारने का भी प्रयास किया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की है.

डोर टू डोर सर्वे में विवाद का मामला
डोर टू डोर सर्वे में विवाद का मामला
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 2:00 PM IST

झांसी: जनपद के सिपरी बाजार थाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर हो रहे डोर-टू-डोर सर्वे में विवाद सामने आया है. यहां स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी मालदीव से लौटे दंपत्ति से पूछताछ करने गई थी. इस दौरान बहस हो गई, मामला इतना बढ़ गया कि दंपति ने महिला स्वास्थ्य कर्मी के ऊपर डंडा उठा लिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर महिला स्वास्थ्य कर्मी को बचा लिया. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में दो लोगों का चालान कर दिया.

कोरोना सर्वे करने आई महिला स्वास्थ्य कर्मी पर उठाया डंडा

डोर-टू-डोर सर्वे शुरू
जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार से डोर-टू-डोर सर्वे शुरू किया है. जिससे कि बाहर से आने वाले लोगों की जांच हो सके. इसके अलावा यह भी पता लग सके कि परिवार में कोई ऐसा व्यक्ति तो नहीं है जिसमें कोरोना के लक्षण हों. इसी के तहत सिद्धेश्वर नगर स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम संगीता, आशा कर्मचारी मंदाकिनी और शीला खरे उस क्षेत्र का सर्वे करने गई थीं. उन्होंने बताया कि यहां मालदीव से लौटे दंपति को क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए थे.

मारने का किया प्रयास
जब वह लोग इस दंपति के घर जांच करने पहुंची तो गेट खोलते ही पति ने बहस करनी शुरू कर दी. महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों का आरोप है कि वह लौटने लगीं तो पति और उसका रिश्तेदार डंडा लेकर उन पर हमला करने के लिए दौड़ पड़ा. इस दौरान उनको अपशब्द भी कहे गए. उनको पीटने का भी प्रयास किया गया, लेकिन तब तक मोहल्ले वाले आ गए और उनको बचा लिया.

इस पूरे मामले पर एसओ सीपरी बाजार संजय गुप्ता का कहना है कि क्षेत्र में रहने वाले वरुण और उसके रिश्तेदार सारांश के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है.

झांसी: जनपद के सिपरी बाजार थाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर हो रहे डोर-टू-डोर सर्वे में विवाद सामने आया है. यहां स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी मालदीव से लौटे दंपत्ति से पूछताछ करने गई थी. इस दौरान बहस हो गई, मामला इतना बढ़ गया कि दंपति ने महिला स्वास्थ्य कर्मी के ऊपर डंडा उठा लिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर महिला स्वास्थ्य कर्मी को बचा लिया. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में दो लोगों का चालान कर दिया.

कोरोना सर्वे करने आई महिला स्वास्थ्य कर्मी पर उठाया डंडा

डोर-टू-डोर सर्वे शुरू
जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार से डोर-टू-डोर सर्वे शुरू किया है. जिससे कि बाहर से आने वाले लोगों की जांच हो सके. इसके अलावा यह भी पता लग सके कि परिवार में कोई ऐसा व्यक्ति तो नहीं है जिसमें कोरोना के लक्षण हों. इसी के तहत सिद्धेश्वर नगर स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम संगीता, आशा कर्मचारी मंदाकिनी और शीला खरे उस क्षेत्र का सर्वे करने गई थीं. उन्होंने बताया कि यहां मालदीव से लौटे दंपति को क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए थे.

मारने का किया प्रयास
जब वह लोग इस दंपति के घर जांच करने पहुंची तो गेट खोलते ही पति ने बहस करनी शुरू कर दी. महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों का आरोप है कि वह लौटने लगीं तो पति और उसका रिश्तेदार डंडा लेकर उन पर हमला करने के लिए दौड़ पड़ा. इस दौरान उनको अपशब्द भी कहे गए. उनको पीटने का भी प्रयास किया गया, लेकिन तब तक मोहल्ले वाले आ गए और उनको बचा लिया.

इस पूरे मामले पर एसओ सीपरी बाजार संजय गुप्ता का कहना है कि क्षेत्र में रहने वाले वरुण और उसके रिश्तेदार सारांश के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.