झांसी: अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के बैनर तले जनपद में गुरुवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ. सम्मेलन में समाज के प्रतिनिधियों ने इस बात का आह्वान किया कि विवाह में होने वाली फिजूलखर्ची को कम कर शिक्षा पर जोर दिया जाए. कार्यक्रम में आवास विकास परिषद के उपाध्यक्ष राम लखन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. अध्यक्षता विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन ने की.
राजनीतिक भागीदारी पर भी जोर
विवाह सम्मेलन में सामाजिक मेलजोल बढ़ाने पर जोर देने के साथ ही राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने को लेकर भी संकेत दिया गया. आवास विकास परिषद के उपाध्यक्ष राम लखन पटेल ने कहा कि समाज सशक्त और शिक्षित हो रहा है. सामूहिक विवाह के माध्यम से फिजूलखर्ची रोकने की कोशिश हो रही है. साथ ही जहां तक राजनीतिक प्रश्न है तो निश्चित रूप से 2022 में इसका असर जरूर देखने को मिलेगा.
स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी दिखाने में मदद करेंगी एमएलसी
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन ने कहा कि समाज के बहुत सारे लोगों ने गुजरात में बनी सरदार पटेल की मूर्ति स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी देखने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि समाज के सौ लोगों को अपने निजी खर्चे पर सरदार पटेल की मूर्ति देखने के लिए आने-जाने का खर्च उठाएंगी. रमा निरंजन ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलनों को बढ़ावा देकर फिजूलखर्ची रोकने और त्रयोदशी पर किए जाने वाले खर्चों को रोकने की कोशिश समाज की ओर से की जाएगी.
ये भी पढ़ें: झांसी: मामूली विवाद को लेकर दो सगे भाइयों की हत्या