ETV Bharat / state

झांसी: स्वयं सहायता समूहों के मास्क निर्माण का भुगतान लटका, महिलाओं के सामने आर्थिक संकट - झांसी न्यूज

यूपी के झांसी जनपद में मास्क बनाने वाले ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों को अब तक भुगतान नहीं किया गया है. जिससे समूहों से जुड़ी महिलाओं के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. जानकारी के अनुसार, तीन ब्लॉकों में भुगतान लंबित हैं.

स्वयं सहायता समूहों के मास्क निर्माण का भुगतान लटका.
तीन ब्लॉकों में भुगतान लंबित हैं.
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 4:40 PM IST

झांसी: जनपद में कोरोना काल के दौरान आर्थिक सम्बल प्रदान करने के मकसद से ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों से पंचायती राज विभाग ने मास्क तो बनवाये, लेकिन कई समूहों को अब तक भुगतान नहीं किया गया है. इससे बड़ी संख्या में महिलाओं को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है.

Etv Bharat
समूहों से जुड़ी महिलाओं के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

बंगरा ब्लॉक के सकरार गांव की सन्तोषी माता स्वयं सहायता समूह की सदस्य मीरा देवी ने बताया कि उनके समूह ने 5500 मास्क बनाये थे. बनाने का सामान हमें दिया गया था. तीन रुपये प्रति मास्क के हिसाब से बनवाने का भुगतान देने को कहा गया था. हमने यह मास्क दो महीने पहले तैयार किया था, लेकिन भुगतान आज तक नहीं हुआ.

मुख्य विकास अधिकारी शैलेश कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि मेरी जानकारी में आज ही यह मामला आया है. मैंने तत्काल डीपीआरओ और डीसी एनआरएलएम को बुलाया. बताया गया है कि तीन ब्लॉकों में यह समस्या थी. एनआरएलएम से सम्बंधित ग्राम पंचायतों को बिल देरी से भेजे गए थे. इस कारण भुगतान में विलंब हुआ. स्वयं सहायता समूह स्वयं इतने सक्षम नहीं होते कि उन्हें बिलिंग आदि का ज्ञान हो. हमने डीसी को निर्देशित किया है कि डीपीआरओ से समन्वय स्थापित कर दो से तीन दिनों में भुगतान कराना सुनिश्चित करें.

झांसी: जनपद में कोरोना काल के दौरान आर्थिक सम्बल प्रदान करने के मकसद से ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों से पंचायती राज विभाग ने मास्क तो बनवाये, लेकिन कई समूहों को अब तक भुगतान नहीं किया गया है. इससे बड़ी संख्या में महिलाओं को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है.

Etv Bharat
समूहों से जुड़ी महिलाओं के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

बंगरा ब्लॉक के सकरार गांव की सन्तोषी माता स्वयं सहायता समूह की सदस्य मीरा देवी ने बताया कि उनके समूह ने 5500 मास्क बनाये थे. बनाने का सामान हमें दिया गया था. तीन रुपये प्रति मास्क के हिसाब से बनवाने का भुगतान देने को कहा गया था. हमने यह मास्क दो महीने पहले तैयार किया था, लेकिन भुगतान आज तक नहीं हुआ.

मुख्य विकास अधिकारी शैलेश कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि मेरी जानकारी में आज ही यह मामला आया है. मैंने तत्काल डीपीआरओ और डीसी एनआरएलएम को बुलाया. बताया गया है कि तीन ब्लॉकों में यह समस्या थी. एनआरएलएम से सम्बंधित ग्राम पंचायतों को बिल देरी से भेजे गए थे. इस कारण भुगतान में विलंब हुआ. स्वयं सहायता समूह स्वयं इतने सक्षम नहीं होते कि उन्हें बिलिंग आदि का ज्ञान हो. हमने डीसी को निर्देशित किया है कि डीपीआरओ से समन्वय स्थापित कर दो से तीन दिनों में भुगतान कराना सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.