झांसी: बाढ़ की कहर से जिले के तटवर्ती इलाके डूब चुके हैं. बीते शनिवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मऊरानीपुर की कुड़ार नदी का जलस्तर बढ़ा दिया है. नदी का पानी उफान पर है, जिससे दो गांवों में बाढ़ जैसी हालात बन गई है. चौधरीचरन सिंह परियोजना के तहत कुड़ार नदी पर बनाया गया बांध पूरा भर जाने से बांध के तीनों गेट को खोला गया है. इससे पठा, ढकरवारा के रिपटे पर पानी आ जाने से दोनों गांव टापू बन गए हैं.
बाढ़ की कहर में डूब रहा झांसी
- बाढ़ के प्रकोप ने जिले के कई क्षेत्रों को अपने अंदर समेट ली है.
- सबसे अधिक परेशानी पठा गांव के लोगों को हो रही है.
- दो दिनों की बारिश से सपरार बांध लबालब हो गया है.
इसे भी पढ़ें:- महोबा: झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना पुल तेज बारिश से बहा
- 37 फीट क्षमता के इस बांध में 35 फीट तक पानी भर गया है.
- बारिश की कहर से 12 से अधिक कच्चे मकान धराशायी हो गए हैं.
झांसी-खजुराहो मार्ग पर मऊरानीपुर से 15 किमी दूर देवरी के पास सड़क किनारे खड़ा पेड़ गिर जाने से आवागमन पूरी तरह से बन्द हो गया है. जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई. लगभग 2 घण्टे तक हाइवे पर वाहनों के पहिये थमे रहे. कुडार बांध लबालब हो जाने से पठा गांव जलमग्न हो गया. कई बिजली के पोल धराशायी हो गए और कई मकान भी गिर गए. पानी का बहाव इतना तेज था कि घरों में इस कदर पानी भर गया कि लोग घर के अन्दर कैद हो गए है.