झांसी: जिले में रक्सा थानान्तर्गत ग्राम बाजना के जंगल में शिकार खेलने गए 4 युवकों में से एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. जहां युवक की मौत का कारण पुलिस तो कोई दिल का दौरा पड़ने की बात कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरु कर दी है.
शहर कोतवाली अंतर्गत पुरानी नझाई राई का तकिया मोहल्ले में रहने वाला शाहनबाज उर्फ पच्चू एबी मोटर्स में काम करता है. रक्सा थाना पुलिस के अनुसार शाहनवाज अपने तीन साथियों के साथ चार पहिया कार से ग्राम बाजना में शिकार खेलने गया था. जहां ग्राम बाजना के एक खेत में चारों थे तभी पुलिस की गाड़ी भी वहां पहुंच गई. पुलिस की गाड़ी देखकर शाहनवाज भाग गया, जबकि उसके 3 अन्य साथी वहीं मौजूद रहे. तीनों को पकड़कर पुलिस थाने ले आई.
इस दौरान उन्होंने चौथे व्यक्ति के बारे में उस समय नहीं बताया. जहां आज सुबह शाहनबाज का शव खेत में पड़ा मिला. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों का कहना है कि विगत शाम चारों शिकार खेलने गए थे तभी कुछ घंटों बाद शाहनबाज का फोन आया कि पुलिस आ गई है. इसके बाद क्या हुआ उन्हें नहीं पता. दोबारा फोन से सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया. चिंता होने पर उसकी खोजबीन करने के लिए ग्राम बाजना पहुंचे. जहां उसकी पूरी रात खोजबीन की. लेकिन आज सुबह खोजबीन के दौरान उसका शव खेत में पड़ा मिला.
इसे भी पढे़ं- गोरखपुर में व्यापारी की मौत मामला: परिवार से मिलने पहुंचे सांसद संजय सिंह, बोले- प्रदेश में जंगल राज