झांसी: शहर कोतवाली क्षेत्र के दरीगिरान मोहल्ले में एक बेटे ने चार दिन पहले लोहे की राॅड से अपने माता-पिता पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया था. घटना में जख्मी हुए मुन्ना लाल की सोमवार सुबह मौत हो गई. मृतक के रिश्तेदारों के शहर से बाहर होने के कारण मोहल्ले के हिन्दू और मुस्लिम युवकों ने मिलकर मृतक के शव को कंधा दिया और शमशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार किया.
दरीगिरान मोहल्ले के मुन्नालाल के बेटे राजकुमार ने 16 अप्रैल को नशे की लत में अपने पिता से पैसे की मांग की थी. पिता ने पैसे देने से मना किया तो बेटे ने कमरा बंद कर माता-पिता पर लोहे की राॅड से हमला कर दिया था. पड़ोसियों के आने पर बेटा मौके से भाग निकला. बेहद जख्मी मुन्ना लाल को लॉकडाउन में बेहतर इलाज नहीं मिला, जिससे उनकी सोमवार को मौत हो गई.
मुन्ना लाल के बेटे देहरादून में और भाई पुणे में हैं. उनके दो दामादों को और कुछ रिश्तेदारों को बुलवाकर मोहल्ले के लोगों ने मुक्तिधाम ले जाकर उनका अंतिम संस्कार कराया है. इस दौरान मोहल्ले के ही अधिकांश मुस्लिम लोग शामिल थे. सबने उन्हें मुक्तिधाम में ले जाकर अंतिम संस्कार कराया.
-अरशद, स्थानीय युवक