झांसीः प्रेमिका से जालौन मिलने गए युवक की हत्या कर दफनाए जाने का मामला सामने आया है. चार दिन पहले युवक के परिजनों ने सीपरी थाने गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने खुदाई कर शव को बाहर निकलवाया है.
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा का रहने वाला संतोष उर्फ गोलू (25) ड्राइवर था. 30 जून को कानपुर जाने की बात कहकर वह घर से निकला था. जब वह 2 दिन तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने थाने में पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस की कार्रवाई जब आगे बढ़ी तो मालूम हुआ कि संतोष अपनी प्रेमिका से मिलने जालौन के उरई गया था. जब पुलिस वहां पहुंची तो पता चला कि प्रेमिका के ससुराल वालों ने संतोष और प्रेमिका को कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसके बाद प्रेमिका के पति अवधेश और उसके जीजा दीपक ने संतोष की जमकर पिटाई की. इसके बाद महिला के मायके वालों को इसकी सूचना दी. सूचना पर झांसी से महिला का भाई मयंक अपने दोस्त शरद के साथ उरई पहुंचा और संतोष को अपने साथ कार में बैठाकर रास्ते भर पीटता हुआ झांसी ले आया. जिससे वह अधमरा हो गया. इसके बाद मयंक संतोष को झांसी में अपने घर ले गया. घर लाने पर मंयक और उसके पिता पिता रामस्वरूप ने एक बार फिर संतोष को जमकर और उसके सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी.
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि 1और 2 जुलाई की रात जब संतोष की पिटाई के दौरान मौत हो गई तो राम स्वरूप और मंयक ने अगले दिन सुबह 11 बजे घर के सामने खाली प्लॉट में एक गड्ढा खोदा और बाद मौका पाकर घर में रखे संतोष के शव को गाड़ दिया. पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमिका के पिता रामस्वरूप और भाई मयंक को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी सिटी ने बताया कि गुरुवार की सुबह पुलिस दोनों आरोपियों को उस स्थान पर ले गई और फिर शाम को निशानदेही पर आरोपियों से जमीन की खुदाई करवाई. लगभग 2 फीट जमीन में खुदाई करने के बाद एक बोरे में बंद संतोष का शव बरामद हुआ. एसपी सिटी का कहना है कि इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल जांच जारी है. संतोष की हत्या में कोई और शामिल तो नहीं है इस बात का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.
यह भी पढ़े- प्रोडक्ट डिजाइनर युवती को कार सवार ने दिखाया पोर्न, 1090 से मिली निराशा