झांसी: झांसी विकास प्राधिकरण ने कार्यक्रम को संचालित करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अफसरों से अनुमति मांगी है. दिल्ली के लाल किले सहित कई अन्य किलों में संचालित हो रहे लाइट एण्ड साउंड शो कार्यक्रमों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है. दिल्ली के लाइट एण्ड साउंड कार्यक्रम को संचालित करने वाली एजेंसी से झांसी विकास प्राधिकरण की बात चल रही है.
इसमें खराबी आ जाने के बाद अब झांसी विकास प्राधिकरण इसे नए कलेवर में शुरू करने की तैयारी में है. जब तक नया कार्यक्रम तैयार नहीं हो जाता तब तक पुराने सिस्टम की मरम्मत कर उसे चालू रखा जाएगा. प्रस्तावित लाइट एंड साउंड शो में लेजर तकनीकि का उपयोग किया जाएगा.
नए लाइट एण्ड साउंड का कॉन्सेप्ट हम दिल्ली के लाइट एण्ड साउंड से ले रहे है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से हमे इसकी अनुमति मिल जाएगी. एएसआई के दिल्ली कार्यालय से बात हो गई है .लेजर लाइट का इसमें उपयोग होगा. तीन से चार महीने में हम इसे चालू करने की स्थिति में होंगे.
- सर्वेश कुमार ,उपाध्यक्ष, झांसी विकास प्राधिकरण