ETV Bharat / state

झांसी में कोविड के रिकार्ड 742 मामले सामने आये, तीन संक्रमितों की मौत - corona news in jhansi

झांसी जनपद में शनिवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या के सभी रिकार्ड तोड़ दिए. जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक चौबीस घंटे में कोविड के 742 नए मामले सामने आए हैं.

झांसी में कोविड के रिकार्ड 742 मामले सामने आये, तीन संक्रमितों की मौत
झांसी में कोविड के रिकार्ड 742 मामले सामने आये, तीन संक्रमितों की मौत
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 9:05 PM IST

झांसी : जनपद में शनिवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या के सभी रिकार्ड तोड़ दिए. जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक चौबीस घंटे में कोविड के 742 नए मामले सामने आए हैं. चौबीस घंटे में कोविड मरीजों की संख्या का यह अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. कुल 4069 लोगों के सैंपल परीक्षण में 742 लोगों में कोविड की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़ें : चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर धरने पर बैठे विधायक

कोविड मरीजों का सीएफआर मृत्यु दर 1.1 प्रतिशत

इसी के साथ जनपद में पिछले चौबीस घंटे में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई. जनपद में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 181 हो गया है. वर्तमान में जनपद में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 4222 है जबकि रिकवरी रेट घटकर 72.11 प्रतिशत हो गई है. कोविड मरीजों का सीएफआर मृत्यु दर 1.1 प्रतिशत है.

ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय की जाएं निगरानी समितियां

कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनपद के नोडल अधिकारी डॉ. एके सिंह ने विकास भवन सभागार में कोर ग्रुप के साथ बैठक की. उन्होंने चिकित्सकों और अफसरों से कहा कि गैर राज्यों से आने वाले श्रमिको को क्वारंटाइन किया जाए. जब टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव हो जाए तभी जाने दिया जाए. ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को सक्रिय करने को कहा गया.

झांसी : जनपद में शनिवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या के सभी रिकार्ड तोड़ दिए. जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक चौबीस घंटे में कोविड के 742 नए मामले सामने आए हैं. चौबीस घंटे में कोविड मरीजों की संख्या का यह अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. कुल 4069 लोगों के सैंपल परीक्षण में 742 लोगों में कोविड की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़ें : चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर धरने पर बैठे विधायक

कोविड मरीजों का सीएफआर मृत्यु दर 1.1 प्रतिशत

इसी के साथ जनपद में पिछले चौबीस घंटे में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई. जनपद में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 181 हो गया है. वर्तमान में जनपद में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 4222 है जबकि रिकवरी रेट घटकर 72.11 प्रतिशत हो गई है. कोविड मरीजों का सीएफआर मृत्यु दर 1.1 प्रतिशत है.

ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय की जाएं निगरानी समितियां

कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनपद के नोडल अधिकारी डॉ. एके सिंह ने विकास भवन सभागार में कोर ग्रुप के साथ बैठक की. उन्होंने चिकित्सकों और अफसरों से कहा कि गैर राज्यों से आने वाले श्रमिको को क्वारंटाइन किया जाए. जब टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव हो जाए तभी जाने दिया जाए. ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को सक्रिय करने को कहा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.