झांसी: वन विभाग में पौधरोपण के नाम पर जनपद के गरौठा और चिरगांव रेंज में करोड़ों रुपये का घोटाले का आरोप लगा है. यह दावा आरटीआई से मिली जानकारी के आधार पर किसान रक्षा पार्टी ने बुधवार को किया. दावा किया गया कि जिन ट्रैक्टरों से पौधरोपण के लिए पौधे ले जाने की बात कहकर उनके नम्बर सरकारी बिल-बाउचर में अंकित हैं, वो नम्बर असल में ट्रैक्टर के न होकर स्कूटर, मोपेड, कार और बाइक के हैं. इस पूरे मामले की शिकायत दस्तावेजों के साथ झांसी मण्डल के कमिश्नर से करते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की गयी.
वन विभाग में करोड़ों का घोटाला, ट्रैक्टर की जगह मोपेड और स्कूटर के नम्बरों पर किया फर्जी भुगतान
झांसी वन विभाग में घोटाले का खुलासा हुआ है. ये खुलासा एक आरटीआई के जवाब में हुआ. यहां पौधे लाने के लिए ट्रैक्टर की जगह मोपेड और स्कूटर के नंबरों पर फर्जी भुगतान कर दिया गया. किसान रक्षा पार्टी ने इस घोटाले की जांच कराने की मांग की.
झांसी: वन विभाग में पौधरोपण के नाम पर जनपद के गरौठा और चिरगांव रेंज में करोड़ों रुपये का घोटाले का आरोप लगा है. यह दावा आरटीआई से मिली जानकारी के आधार पर किसान रक्षा पार्टी ने बुधवार को किया. दावा किया गया कि जिन ट्रैक्टरों से पौधरोपण के लिए पौधे ले जाने की बात कहकर उनके नम्बर सरकारी बिल-बाउचर में अंकित हैं, वो नम्बर असल में ट्रैक्टर के न होकर स्कूटर, मोपेड, कार और बाइक के हैं. इस पूरे मामले की शिकायत दस्तावेजों के साथ झांसी मण्डल के कमिश्नर से करते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की गयी.