ETV Bharat / state

पानी पीने के बहाने घर में घुसे 2 बदमाश; युवती को बंधक बनाकर छेड़छाड़, रुपये और जेवर लूटकर भागे - MEERUT LOOT

Meerut Loot : शोर सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को दी सूचना.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 7:56 AM IST

मेरठ : जिले में शुक्रवार की देर रात नकाबपोश बदमाश पानी पीने के बहाने एक मकान में घुस गए. इसके बाद युवती को बंधक बनाकर उसके साथ अश्लील हरकत की. दोनों बदमाश कैश ओर सोने चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गए. युवती की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट चुकी है.

पुलिस के मुताबिक, मेरठ के एक कॉलोनी की रहने वाली महिला के पति की बीमारी के चलते मौत हो गई है. महिला घर में अपने परिवार के साथ रहती है. महिला का कहना है कि वो अपनी बेटे की बहू के घर गई हुई थी और उनकी एक बेटी घर में अकेली थी, तभी 2 बदमाश पानी पीने के बहाने घर में घुसे. इसके बाद हथियारों के बल पर उनकी बेटी को बंधक बना लिया. उसके साथ अश्लील हरकत भी की.

इसके बाद मोबाइल, अलमारी में रखे रुपये, सोने-चांदी के जेवर लूट लिए. युवती ने शोर मचाया तो बदमाश मौका देखकर फरार हो गए. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और इसकी सूचना थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और बदमाशों के खिलाफ घर में लूट छेड़छाड़ व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की तलाश में जुट गई है.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि एक घर में लूट की सूचना मिली थी. जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. परिवार से पूछताछ के बाद बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा लिखाया गया है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किये जा रहे हैं. जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा, मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : कौशांबी में सराफा व्यापारी से सोना-चांदी लूटा, एक बदमाश दबोचा

मेरठ : जिले में शुक्रवार की देर रात नकाबपोश बदमाश पानी पीने के बहाने एक मकान में घुस गए. इसके बाद युवती को बंधक बनाकर उसके साथ अश्लील हरकत की. दोनों बदमाश कैश ओर सोने चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गए. युवती की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट चुकी है.

पुलिस के मुताबिक, मेरठ के एक कॉलोनी की रहने वाली महिला के पति की बीमारी के चलते मौत हो गई है. महिला घर में अपने परिवार के साथ रहती है. महिला का कहना है कि वो अपनी बेटे की बहू के घर गई हुई थी और उनकी एक बेटी घर में अकेली थी, तभी 2 बदमाश पानी पीने के बहाने घर में घुसे. इसके बाद हथियारों के बल पर उनकी बेटी को बंधक बना लिया. उसके साथ अश्लील हरकत भी की.

इसके बाद मोबाइल, अलमारी में रखे रुपये, सोने-चांदी के जेवर लूट लिए. युवती ने शोर मचाया तो बदमाश मौका देखकर फरार हो गए. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और इसकी सूचना थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और बदमाशों के खिलाफ घर में लूट छेड़छाड़ व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की तलाश में जुट गई है.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि एक घर में लूट की सूचना मिली थी. जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. परिवार से पूछताछ के बाद बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा लिखाया गया है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किये जा रहे हैं. जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा, मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : कौशांबी में सराफा व्यापारी से सोना-चांदी लूटा, एक बदमाश दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.