ETV Bharat / state

संयुक्त विकास आयुक्त ने तीन गांवों का किया निरीक्षण - झांसी में विकास कार्यों का निरीक्षण

यूपी के झांसी में संयुक्त विकास आयुक्त ने विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मिली शिकायतों का मौके पर निवारण किया. साथ ही राशन वितरण में मिलीं अनियमितताओं को दूर भी किया.

संयुक विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण.
संयुक विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण.
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 7:02 PM IST

झांसी: जनपद के संयुक्त विकास आयुक्त ने मोठ ब्लॉक के तीन गांवों में विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं एवं निस्तारण करने का आश्वासन दिया.वहीं राशन वितरण में अनियमितता पाई जाने पर करवाई के निर्देश दिए.

ग्रामीणों ने की शिकायत
बुधवार दोपहर करीब 2:00 बजे संयुक्त विकास आयुक्त सर्वेश कुमार दीक्षित विकासखंड मोठ ब्लॉक का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की. साथ ही जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनीं. वहीं विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायतों पर ग्रामीणों ने साक्ष्य मांगे तथा ग्राम प्रधान ओर पंचायत सचिव को सही कार्य करने की हिदायत दी.

जरहा कला में सुनी समस्याएं
जरहाकला गांव में प्रधानमंत्री आवास की सुनवाई के दौरान अनेक ग्रामीणों ने लिस्ट से अपना नाम हटाए जाने की जानकारी दी. जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई. गांम की महिला मोहिनी ने बताया कि उसके पति की कैंसर से कुछ महीनों पहले मौत हो गई थी, जिसके कारण वह काफी परेशान है. रोजगार नहीं है, भूखों मरने की नौबत है.

निरीक्षण में मिली कमियों को किया दूर
मोहिनी की शिकायत पर संयुक्त आयुक्त ने महिला को सामुदायिक शौचालय में रोजगार दिलाने की व्यवस्था करवाई. वहीं प्रवासी मजदूर गौरव सिंह को रोजगार दिलाने की व्यवस्था भी की गई. सिया रानी ने वृद्धा पेंशन न मिलने की शिकायत पर विकास आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए गांव विकास अधिकारी से पेंशन दिलाने की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहा. गांव रोजगार सेवक अमरजीत को मनरेगा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने एवं गांव में गंभीरता से काम करने की हिदायत दी गई.

खरेला में राशन वितरण में मिली अनियमिता
खरेला गांव के रहने वाले राम नरेश यादव ने कोटेदार द्वारा राशन की घटतौली की जाने की शिकायत की, जिस पर कोटेदार गोविंद सिंह यादव को फटकार लगाई गई. वहीं दिव्यांग युवक अजय सिंह के लिए पेंशन और साइकिल की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया गया.

काशीपूरा में गन्दगी पर भड़के आयुक्त
संयुक्त विकास आयुक्त सर्वेश कुमार दीक्षित काशीपुरा गांव भी पहुंचे, जहां उन्होंने रास्ते का निरीक्षण किया. रास्ते में कीचड़ देखकर अधिकारियों से सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिए. इस मौके पर खंड विकास अधिकारी आर एस वर्मा सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

तीनों ग्रामों में विकास कार्य देखे गए हैं. राशन वितरण के अलावा कुछ समस्याएं भी सामने आई हैं. राशन वितरण में अनियमितता पाई गईं. कार्रवाई के लिए आपूर्ति विभाग को बोला गया है.

सर्वेश दीक्षित, संयुक्त विकास आयुक्त

झांसी: जनपद के संयुक्त विकास आयुक्त ने मोठ ब्लॉक के तीन गांवों में विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं एवं निस्तारण करने का आश्वासन दिया.वहीं राशन वितरण में अनियमितता पाई जाने पर करवाई के निर्देश दिए.

ग्रामीणों ने की शिकायत
बुधवार दोपहर करीब 2:00 बजे संयुक्त विकास आयुक्त सर्वेश कुमार दीक्षित विकासखंड मोठ ब्लॉक का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की. साथ ही जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनीं. वहीं विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायतों पर ग्रामीणों ने साक्ष्य मांगे तथा ग्राम प्रधान ओर पंचायत सचिव को सही कार्य करने की हिदायत दी.

जरहा कला में सुनी समस्याएं
जरहाकला गांव में प्रधानमंत्री आवास की सुनवाई के दौरान अनेक ग्रामीणों ने लिस्ट से अपना नाम हटाए जाने की जानकारी दी. जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई. गांम की महिला मोहिनी ने बताया कि उसके पति की कैंसर से कुछ महीनों पहले मौत हो गई थी, जिसके कारण वह काफी परेशान है. रोजगार नहीं है, भूखों मरने की नौबत है.

निरीक्षण में मिली कमियों को किया दूर
मोहिनी की शिकायत पर संयुक्त आयुक्त ने महिला को सामुदायिक शौचालय में रोजगार दिलाने की व्यवस्था करवाई. वहीं प्रवासी मजदूर गौरव सिंह को रोजगार दिलाने की व्यवस्था भी की गई. सिया रानी ने वृद्धा पेंशन न मिलने की शिकायत पर विकास आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए गांव विकास अधिकारी से पेंशन दिलाने की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहा. गांव रोजगार सेवक अमरजीत को मनरेगा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने एवं गांव में गंभीरता से काम करने की हिदायत दी गई.

खरेला में राशन वितरण में मिली अनियमिता
खरेला गांव के रहने वाले राम नरेश यादव ने कोटेदार द्वारा राशन की घटतौली की जाने की शिकायत की, जिस पर कोटेदार गोविंद सिंह यादव को फटकार लगाई गई. वहीं दिव्यांग युवक अजय सिंह के लिए पेंशन और साइकिल की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया गया.

काशीपूरा में गन्दगी पर भड़के आयुक्त
संयुक्त विकास आयुक्त सर्वेश कुमार दीक्षित काशीपुरा गांव भी पहुंचे, जहां उन्होंने रास्ते का निरीक्षण किया. रास्ते में कीचड़ देखकर अधिकारियों से सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिए. इस मौके पर खंड विकास अधिकारी आर एस वर्मा सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

तीनों ग्रामों में विकास कार्य देखे गए हैं. राशन वितरण के अलावा कुछ समस्याएं भी सामने आई हैं. राशन वितरण में अनियमितता पाई गईं. कार्रवाई के लिए आपूर्ति विभाग को बोला गया है.

सर्वेश दीक्षित, संयुक्त विकास आयुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.