ETV Bharat / state

यूपी सरकार की ऋण योजना का लाभ: झांसी का हथकरघा अव्वल, 45 बुनकरों की फाइल लोन के लिए स्वीकृत - झांसी के हथकरघा बुनकर

योगी सरकार हथकरघा बुनकरों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है. हथकरघा वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार की ऋण योजना (up government loan scheme) भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. इस योजना का लाभ लेने में प्रदेशभर में झांसी मंडल के हथकरघा (Jhansi handloom tops in loan scheme) बुनकर आगे हैं.

Etv Bharat
योगी सरकार की ऋण योजना का लाभ उठाने में झांसी के हथकरघा अव्वल
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 2:59 PM IST

झांसी: योगी सरकार हथकरघा वस्त्र उद्योग को बढ़ाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) हमेशा से ही संघर्षरत बुनकरों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई बार अधिकारियों को निर्देशित कर चुके हैं. ऐसे में अधिकारी बुनकरों के बीच जाकर विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इसी का परिणाम है कि योजना का लाभ लेने में झांसी मंडल का हथकरघा बुनकर (Jhansi handloom tops in loan scheme) काफी आगे हैं.

परिक्षेत्रीय सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग झांसी परिक्षेत्र झांसी डॉक्टर उत्तीर्ण वीर सिंह ने बताया कि बुनकरों को वित्तीय वर्ष 2022- 23 के बीते 4 माह में 41 हथकरघा बुनकरों को 20 लाख 50 हजार का ऋण विभिन्न बैंकों के माध्यम से दिला दिया गया है. 17 बुनकरों की फाइल अंतिम चरणों में है. वित्तीय वर्ष 2021- 22 में 241 बुनकरों (loan scheme beneficiaries 2021) की लोन फाइल बैंकों द्वारा स्वीकृत हो चुकी है. वहीं, 34 बुनकरों को 17 लाख रुपये की धनराशि बैंकों द्वारा दी जा चुकी है.

गौरतलब है कि, वर्तमान वित्तीय वर्ष में हथकरघा विभाग के अलीगढ़ परिक्षेत्र में 17, इटावा में 12, गोरखपुर में 2, झांसी में 45, कानपुर में 3, लखनऊ में 31, मेरठ में पांच, मुरादाबाद में 6, प्रयागराज में 3, वाराणसी में 42 बुनकरों की स्वीकृत फाइल के सापेक्ष 21 बुनकरों को ऋण योजना का लाभ (loan scheme benefits in up) मिल चुका है. अगर अकेले झांसी परिक्षेत्र की बात करें, तो 41 बुनकर योजना का लाभ उठा चुके हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि झांसी परिक्षेत्र के बुनकर ऋण योजना का लाभ लेने में सबसे आगे हैं.

यह भी पढ़ें: झांसी: जांच करने गई पुलिस टीम पर कुल्हाड़ी से हमला, दारोगा और सिपाही चोटिल

इन दस्तावेजों के माध्यम से मिलता है ऋण

प्रदेश सरकार हथकरघा बुनकरों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं. ऋण योजना भी ऐसी ही योजनाओं में से से एक है. विभाग द्वारा पास की गई फाइलों को बैंक बुनकरों को मुद्रा योजना के तहत ऋण (mudra scheme loan) देता है. इसके लिए बुनकरों को केवल अपना पहचान पत्र, बुनकर होने का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और हैंडलूम में पंजीकरण का प्रमाण पत्र देना होता है. ऋण स्वीकृति की सभी प्रक्रियाएं केंद्रीयकृत होती हैं. इससे बुनकरों को ऋण के लिए भटकना नहीं पड़ता है. विभाग द्वारा बुनकरों के घर-घर जाकर योजनाओं के बारे में बताया जाता है. इसी के चलते सार्थक परिणाम सभी के सामने हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

झांसी: योगी सरकार हथकरघा वस्त्र उद्योग को बढ़ाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) हमेशा से ही संघर्षरत बुनकरों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई बार अधिकारियों को निर्देशित कर चुके हैं. ऐसे में अधिकारी बुनकरों के बीच जाकर विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इसी का परिणाम है कि योजना का लाभ लेने में झांसी मंडल का हथकरघा बुनकर (Jhansi handloom tops in loan scheme) काफी आगे हैं.

परिक्षेत्रीय सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग झांसी परिक्षेत्र झांसी डॉक्टर उत्तीर्ण वीर सिंह ने बताया कि बुनकरों को वित्तीय वर्ष 2022- 23 के बीते 4 माह में 41 हथकरघा बुनकरों को 20 लाख 50 हजार का ऋण विभिन्न बैंकों के माध्यम से दिला दिया गया है. 17 बुनकरों की फाइल अंतिम चरणों में है. वित्तीय वर्ष 2021- 22 में 241 बुनकरों (loan scheme beneficiaries 2021) की लोन फाइल बैंकों द्वारा स्वीकृत हो चुकी है. वहीं, 34 बुनकरों को 17 लाख रुपये की धनराशि बैंकों द्वारा दी जा चुकी है.

गौरतलब है कि, वर्तमान वित्तीय वर्ष में हथकरघा विभाग के अलीगढ़ परिक्षेत्र में 17, इटावा में 12, गोरखपुर में 2, झांसी में 45, कानपुर में 3, लखनऊ में 31, मेरठ में पांच, मुरादाबाद में 6, प्रयागराज में 3, वाराणसी में 42 बुनकरों की स्वीकृत फाइल के सापेक्ष 21 बुनकरों को ऋण योजना का लाभ (loan scheme benefits in up) मिल चुका है. अगर अकेले झांसी परिक्षेत्र की बात करें, तो 41 बुनकर योजना का लाभ उठा चुके हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि झांसी परिक्षेत्र के बुनकर ऋण योजना का लाभ लेने में सबसे आगे हैं.

यह भी पढ़ें: झांसी: जांच करने गई पुलिस टीम पर कुल्हाड़ी से हमला, दारोगा और सिपाही चोटिल

इन दस्तावेजों के माध्यम से मिलता है ऋण

प्रदेश सरकार हथकरघा बुनकरों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं. ऋण योजना भी ऐसी ही योजनाओं में से से एक है. विभाग द्वारा पास की गई फाइलों को बैंक बुनकरों को मुद्रा योजना के तहत ऋण (mudra scheme loan) देता है. इसके लिए बुनकरों को केवल अपना पहचान पत्र, बुनकर होने का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और हैंडलूम में पंजीकरण का प्रमाण पत्र देना होता है. ऋण स्वीकृति की सभी प्रक्रियाएं केंद्रीयकृत होती हैं. इससे बुनकरों को ऋण के लिए भटकना नहीं पड़ता है. विभाग द्वारा बुनकरों के घर-घर जाकर योजनाओं के बारे में बताया जाता है. इसी के चलते सार्थक परिणाम सभी के सामने हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.