ETV Bharat / state

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सवारियों से भरी ऑटो में मारी टक्कर, 3 की मौत 10 लोग गंभीर रूप से घायल - झांसी में ऑटो सवार तीन लोगों की मौत

झांसी में सोमवार को नेशनल हाईवे-27 पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

तेज रफ्तार
तेज रफ्तार
author img

By

Published : May 29, 2023, 5:36 PM IST


झांसी: पूंछ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-27 पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सवारियों से भरी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मोठ अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर रूप से घायलों को चिकित्सकों ने झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

हादसे में ऑटो के उड़े परखच्चे.
हादसे में ऑटो के उड़े परखच्चे.
जानकारी के अनुसार पूंछ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-27 पर मोठ से पूंछ की तरफ एक ऑटो सवारीयां लेकर जा रही थी. इसी दौरान गांव खिल्ली के पास एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. ऑटों में सवार गीता समेत 3 सवारियों की मौके पर पर ही मौत हो गई. जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर मोठ सीओ श्वेता कुमारी मौके पर पहुंच गई. उन्होंने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस की सहायता से मोठ अस्पताल में भर्ती कराया. यहां घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

मोठ सीओ श्वेता कुमारी ने बताया कि इलाके में एक अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 11 लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढे़ं- Road Accident in Lucknow : सड़क हादसे में मासूम बच्ची समेत दो लोगों की मौत, केस दर्ज


झांसी: पूंछ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-27 पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सवारियों से भरी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मोठ अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर रूप से घायलों को चिकित्सकों ने झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

हादसे में ऑटो के उड़े परखच्चे.
हादसे में ऑटो के उड़े परखच्चे.
जानकारी के अनुसार पूंछ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-27 पर मोठ से पूंछ की तरफ एक ऑटो सवारीयां लेकर जा रही थी. इसी दौरान गांव खिल्ली के पास एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. ऑटों में सवार गीता समेत 3 सवारियों की मौके पर पर ही मौत हो गई. जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर मोठ सीओ श्वेता कुमारी मौके पर पहुंच गई. उन्होंने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस की सहायता से मोठ अस्पताल में भर्ती कराया. यहां घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

मोठ सीओ श्वेता कुमारी ने बताया कि इलाके में एक अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 11 लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढे़ं- Road Accident in Lucknow : सड़क हादसे में मासूम बच्ची समेत दो लोगों की मौत, केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.