ETV Bharat / state

महिला की हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा, जेठ और देवर गिरफ्तार - सीपरी बाजार थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने मृतका के जेठ और देवर को गिरफ्तार किया है.

jhansi police revealed woman murder case
झांसी में महिला की हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा.
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 4:53 PM IST

झांसी: सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में सर्किट हाउस के निकट मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने मृतका के जेठ और देवर को इस मामले में गिरफ्तार किया है. शुक्रवार की सुबह महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के पीछे अवैध संबंध को कारण बताया जा रहा है.

सीसीटीवी से मिला सुराग
पुलिस के मुताबिक, मृतक पूजा जायसवाल सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर थी, तभी अवैध पिस्टल के साथ पैदल मॉर्निंग वॉक के बहाने साथ में निकले जेठ ओम प्रकाश ने घर से कुछ दूर सुनसान इलाका देखकर अवैध पिस्टल से दो गोली मार दी थी. गोली मारने के बाद सर्किट हाउस के रास्ते से होते हुए वह वापस घर चला गया और छोटे भाई दिलीप की मदद से पिस्टल को छिपा दिया. इस घटना के बाद दोनों भाई अंजान बनते हुए पुलिस को तरह-तरह से गुमराह करते रहे. सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल में पूरी कहानी खुल गई और पुलिस ने ओम प्रकाश व दिलीप को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद कर लिया.

अवैध सम्बन्ध के कारण हत्या
बताया जा रहा है कि मृतका के उसके जेठ से अवैध संबंध थे. पिछले कुछ समय से जेठ को शक था कि पूजा का किसी और से सम्बन्ध हो गया है. इस बात को लेकर वह विरोध जताने लगा और जब पूजा ने उसकी बातों को अनसुना किया तो उसने हत्या की योजना बनाई और योजना के तहत शुक्रवार सुबह पूजा को घर के पास ही सड़क पर गोली मार दी.

सिर में सटाकर मारी दो गोली
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए तीन अलग-अलग टीमें गठित की गई थीं. आरोपी ने महिला को भरोसे में लिया था और मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था. उसने सुनसान जगह पर सिर पर सटाकर महिला को गोली मारी है. पहली गोली में ही महिला गिर गई थी. दूसरा फायर मिस हो गया. तीसरी बार फिर से फायर किया और गोली मारी. महिला के सिर में दो गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. हत्या के बाद उसने छोटे भाई दिलीप की मदद से असलहा को छिपाया. दोनों की निशानदेही पर अवैध पिस्टल को बरामद कर लिया गया है.

झांसी: सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में सर्किट हाउस के निकट मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने मृतका के जेठ और देवर को इस मामले में गिरफ्तार किया है. शुक्रवार की सुबह महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के पीछे अवैध संबंध को कारण बताया जा रहा है.

सीसीटीवी से मिला सुराग
पुलिस के मुताबिक, मृतक पूजा जायसवाल सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर थी, तभी अवैध पिस्टल के साथ पैदल मॉर्निंग वॉक के बहाने साथ में निकले जेठ ओम प्रकाश ने घर से कुछ दूर सुनसान इलाका देखकर अवैध पिस्टल से दो गोली मार दी थी. गोली मारने के बाद सर्किट हाउस के रास्ते से होते हुए वह वापस घर चला गया और छोटे भाई दिलीप की मदद से पिस्टल को छिपा दिया. इस घटना के बाद दोनों भाई अंजान बनते हुए पुलिस को तरह-तरह से गुमराह करते रहे. सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल में पूरी कहानी खुल गई और पुलिस ने ओम प्रकाश व दिलीप को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद कर लिया.

अवैध सम्बन्ध के कारण हत्या
बताया जा रहा है कि मृतका के उसके जेठ से अवैध संबंध थे. पिछले कुछ समय से जेठ को शक था कि पूजा का किसी और से सम्बन्ध हो गया है. इस बात को लेकर वह विरोध जताने लगा और जब पूजा ने उसकी बातों को अनसुना किया तो उसने हत्या की योजना बनाई और योजना के तहत शुक्रवार सुबह पूजा को घर के पास ही सड़क पर गोली मार दी.

सिर में सटाकर मारी दो गोली
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए तीन अलग-अलग टीमें गठित की गई थीं. आरोपी ने महिला को भरोसे में लिया था और मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था. उसने सुनसान जगह पर सिर पर सटाकर महिला को गोली मारी है. पहली गोली में ही महिला गिर गई थी. दूसरा फायर मिस हो गया. तीसरी बार फिर से फायर किया और गोली मारी. महिला के सिर में दो गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. हत्या के बाद उसने छोटे भाई दिलीप की मदद से असलहा को छिपाया. दोनों की निशानदेही पर अवैध पिस्टल को बरामद कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.