झांसीः जिले में कुछ दिन पूर्व हुए अरुण की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि अरुण जिस लड़की से प्यार करता था उसी के भाइयों ने उसकी हत्या की थी. पुलिस ने एक महिला समेत 7 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं दो की तलाश की जा रही है. हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए है. हत्यारों के पास से घटना में प्रयुक्त की गई कार भी बरामद की है.
घटना की खुलासा करते हुए एसएसपी राजेश एस ने बताया की तालपुरा निवासी 22 वर्षीय अरुण परिहार अपने घर से देव लाल चौबे के अखाड़ा जाने के लिए निकला था. इसके बाद वह घर वापस नहीं आया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. 14 जनवरी को अरुण परिहार का शव मध्यप्रदेश के उन्नाव बालाजी स्थित नदी में मिला था. जिसकी शिनाख्त मृतक के भाई छोटू ने की थी.
अरुण की पोटमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कोतवाली पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. विवेचना करते हुए पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर नंदराम उर्फ लुढ़ी बिकलांग, उसकी पत्नी मीना वंशकार विशाल वंशकार, ऋतिक वंशकार, विकास ठाकुर , अंकित बाथम, चंद्रपाल अहिरवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाइ इन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-jh-03-new-premi-ki-hatya-avb-10138_17012023192223_1701f_1673963543_737.jpg)
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अंकित बाथम की बहन की शादी तय हो गयी थी. 8 जनवरी को उसकी बहन की सगाई थी. इसमें अरुण बिना बुलाए सगाई में पहुंच गया. उसने वहां जमकर हंगामा किया.उसने अंकित और उसके परिजनों को धमकी दी की वह उसकी बहन की शादी नहीं होने देगा. उसकी बहन से वही शादी करेगा.
उसने रिश्तेदारों से भी सगाई करने के लिए मना किया था. इस बात को लेकर अंकित की बहन के ससुराल पक्ष के लोगों से लड़की पक्ष का विवाद हो गया. रिश्तेदारों के सामने हुई बेइज्जती और अरूण की धमकी से परेशान होकर अंकित बाथम ने नंदराम उर्फ लुढ़ी के साथ मिलकर घटना की योजना बनाई.
एसएसपी ने बताया कि दोनों ने अरुण को पार्टी के बहाने 12 जनवरी को रात 10 बजे अपने घर बुलाया और उसके उसके ऊपर कंबल डालकर लाठी डंडों से बेरहमी पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या के समय वह लड़की भी मौजूद थी. जिससे मृतक अरुण प्रेम करता था. साक्ष्य छुपाने के लिए उन्होंने कार से उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए नदी में ले जाकर फेंक दिया. पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, फरार आरोपी आरोपी नितिन और राहुल भगत की तलाश की जा रही है. घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ेंः Honeytrap Case Agra : लड़की के साथ तुम्हारी वीडियो अपलोड कर दी गई है..हनीट्रैप में फंसा पुलिसकर्मी