ETV Bharat / state

कोविड के थर्ड वेब से निपटने की तैयारियों पर डीएम ने की बैठक - झांसी का समाचार

झांसी में कोविड के थर्ड वेब की आशंका को देखते हुए डीएम ने बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की. महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र सिंह सेंगर ने बैठक में अपनी व्यवस्थाओं के बारे में भी अवगत कराया.

थर्ड वेब से निपटने की तैयारियों पर डीएम ने की बैठक
थर्ड वेब से निपटने की तैयारियों पर डीएम ने की बैठक
author img

By

Published : May 19, 2021, 8:19 AM IST

झांसीः जिले में कोविड के थर्ड वेब की आशंका को देखते हुए डीएम ने बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की. महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र सिंह सेंगर ने बैठक में जानकारी दी कि कोविड की थर्ड वेब की आशंका को देखते हुए इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में बच्चों के लिए 50 बेड पीआईसीयू और 30 बेड गर्भवती महिलाओं के लिए रिजर्व किये जायेंगे. इसके साथ ही विशेषज्ञों के पैनल जल्द ही बाल रोग और स्त्री रोग विशेषज्ञों को ट्रेनिंग भी देंगे.

थर्ड वेब के लिए स्वास्थ्य महकमे की तैयारी

मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर ओमशंकर चौरसिया ने बताया कि स्कूल बंद होने से बच्चों की शारीरिक गतिविधियां कम हो गई हैं. जिससे बच्चों में मोटापा बढ़ रहा है, जो कोविड संक्रमण का रिस्क बढ़ा रहा है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अपने बच्चों को संतुलित भोजन कराएं, जिससे मोटापे को नियंत्रण किया जा सके. उन्होंने बताया कि बच्चों को सर्दी, खांसी, बुखार होने पर डॉक्टर को दिखाएं.

इसे भी पढ़ें- यूपी में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, 24 घंटे में मिले 8,727 मरीज

जिला मजिस्ट्रेट आन्द्रा वामसी ने कहा कि अगर तीसरी लहर में कोविड संक्रमण बच्चों तक पहुंचता है तो उसके नियंत्रण, बचाव के लिए ऑक्सीजन, बेड की अभी से पर्याप्त संख्या में व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने मेडिकल कॉलेज सहित कई प्राइवेट अस्पतालों में कोविड संक्रमित बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए अभी से बेड और वार्ड रिजर्व करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि बाल रोग और स्त्री रोग विशेषज्ञों का अलग से एक पैनल भी बनाया जायेगा, ताकि उपचार में कोई समस्या न आये.

झांसीः जिले में कोविड के थर्ड वेब की आशंका को देखते हुए डीएम ने बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की. महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र सिंह सेंगर ने बैठक में जानकारी दी कि कोविड की थर्ड वेब की आशंका को देखते हुए इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में बच्चों के लिए 50 बेड पीआईसीयू और 30 बेड गर्भवती महिलाओं के लिए रिजर्व किये जायेंगे. इसके साथ ही विशेषज्ञों के पैनल जल्द ही बाल रोग और स्त्री रोग विशेषज्ञों को ट्रेनिंग भी देंगे.

थर्ड वेब के लिए स्वास्थ्य महकमे की तैयारी

मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर ओमशंकर चौरसिया ने बताया कि स्कूल बंद होने से बच्चों की शारीरिक गतिविधियां कम हो गई हैं. जिससे बच्चों में मोटापा बढ़ रहा है, जो कोविड संक्रमण का रिस्क बढ़ा रहा है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अपने बच्चों को संतुलित भोजन कराएं, जिससे मोटापे को नियंत्रण किया जा सके. उन्होंने बताया कि बच्चों को सर्दी, खांसी, बुखार होने पर डॉक्टर को दिखाएं.

इसे भी पढ़ें- यूपी में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, 24 घंटे में मिले 8,727 मरीज

जिला मजिस्ट्रेट आन्द्रा वामसी ने कहा कि अगर तीसरी लहर में कोविड संक्रमण बच्चों तक पहुंचता है तो उसके नियंत्रण, बचाव के लिए ऑक्सीजन, बेड की अभी से पर्याप्त संख्या में व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने मेडिकल कॉलेज सहित कई प्राइवेट अस्पतालों में कोविड संक्रमित बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए अभी से बेड और वार्ड रिजर्व करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि बाल रोग और स्त्री रोग विशेषज्ञों का अलग से एक पैनल भी बनाया जायेगा, ताकि उपचार में कोई समस्या न आये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.