ETV Bharat / state

माल लदान से आमदनी में झांसी रेल मंडल ने बनाया नया रिकॉर्ड - माल लदान से आमदनी

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने माल लदान से आमदनी के मामले में इस साल मार्च महीने में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. पिछले वर्ष मार्च महीने में लदान किये गए वैगनों की तुलना में इस वर्ष 59.36 प्रतिशत वैगनों की वृद्धि हुई है.

Jhansi railway division
झांसी रेल मंडल.
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 3:05 AM IST

झांसी: उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने माल लदान से आमदनी के मामले में इस साल मार्च महीने में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. पिछले वर्ष 2020 के मार्च महीने में लदान किये गए 7,566 वैगनों की तुलना में इस वर्ष 2021 में मार्च महीने में 12,057 वैगनों में लदान किया गया. यह पिछले वर्ष के वैगनों की संख्या के लिहाज से 59.36 प्रतिशत की वृद्धि है.

माल लदान में वजन के लिहाज से पिछले वर्ष मार्च महीने में लदान किए गए 3,40,586 टन माल के स्थान पर इस वर्ष मार्च महीने में 6,73,692 टन माल का लदान करते हुए झांसी मण्डल में 72.48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. माल भाड़े में पिछले वर्ष के मार्च महीने के 39.5 करोड़ के स्थान पर वर्तमान वर्ष के मार्च महीने में 60.7 करोड़ राजस्व अर्जित कर अभूतपूर्व 53.61 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

राजस्व में 2.5 गुना वृद्धि

सालाना वित्तीय वर्ष के लिहाज से 2016-17 में अर्जित राजस्व 288.60 करोड़ रुपये से प्रति वर्ष बढ़त बनाते हुए मंडल द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में 687 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करते हुए लगभग 2.5 गुना वृद्धि दर्ज कराई है. आय प्राप्ति में झांसी मंडल द्वारा वित्त वर्ष 2020-2021 में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए संपूर्ण वित्त वर्ष में वैगनों की संख्या में 4.22 प्रतिशत वृद्धि, माल लदान वजन में 7.01 प्रतिशत वृद्धि एवं माल भाड़े से प्राप्त आय में 10.98 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

झांसी: उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने माल लदान से आमदनी के मामले में इस साल मार्च महीने में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. पिछले वर्ष 2020 के मार्च महीने में लदान किये गए 7,566 वैगनों की तुलना में इस वर्ष 2021 में मार्च महीने में 12,057 वैगनों में लदान किया गया. यह पिछले वर्ष के वैगनों की संख्या के लिहाज से 59.36 प्रतिशत की वृद्धि है.

माल लदान में वजन के लिहाज से पिछले वर्ष मार्च महीने में लदान किए गए 3,40,586 टन माल के स्थान पर इस वर्ष मार्च महीने में 6,73,692 टन माल का लदान करते हुए झांसी मण्डल में 72.48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. माल भाड़े में पिछले वर्ष के मार्च महीने के 39.5 करोड़ के स्थान पर वर्तमान वर्ष के मार्च महीने में 60.7 करोड़ राजस्व अर्जित कर अभूतपूर्व 53.61 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

राजस्व में 2.5 गुना वृद्धि

सालाना वित्तीय वर्ष के लिहाज से 2016-17 में अर्जित राजस्व 288.60 करोड़ रुपये से प्रति वर्ष बढ़त बनाते हुए मंडल द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में 687 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करते हुए लगभग 2.5 गुना वृद्धि दर्ज कराई है. आय प्राप्ति में झांसी मंडल द्वारा वित्त वर्ष 2020-2021 में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए संपूर्ण वित्त वर्ष में वैगनों की संख्या में 4.22 प्रतिशत वृद्धि, माल लदान वजन में 7.01 प्रतिशत वृद्धि एवं माल भाड़े से प्राप्त आय में 10.98 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.