ETV Bharat / state

घुमंतू लोगों का सहारा झांसी विकास प्राधिकरण, रहने और खाने का किया इंतजाम

यूपी के झांसी में झांसी विकास प्राधिकरण के अफसर घुमंतू परिवार के लोगों की जिम्मेदारी उठा रहे हैं. इन्हें दोनों टाइम का भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. साथ ही रहने की व्यवस्था भी की है.

झांसी समाचार
झांसी विकास प्राधिकरण.
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 10:03 PM IST

झांसी: लॉकडाउन के दौरान प्रदर्शनी मैदान के निकट सड़क किनारे रहने वाले घुमंतू परिवार के लोगों की जिम्मेदारी झांसी विकास प्राधिकरण ने उठाई है. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित ने सभी लोगों के लिए निर्माणाधीन अटल एकता पार्क की खाली दुकानों में रहने की व्यवस्था कराई है. साथ ही सभी को राशन और अन्य सामग्री भी प्राधिकरण के अफसर मुहैया करा रहे हैं.

झांसी विकास प्राधिकरण के अफसर इन सभी परिवारों के भोजन और राशन के साथ ही अन्य तरह की जरूरतों को भी पूरा कर रहे हैं. जरूरत के सामानों को खरीदने के लिए अफसरों ने सभी परिवारों को खर्च के लिए रुपये भी दिए हैं.

प्राधिकरण के अफसर हर रोज यहां रहने वाले परिवारों का हाल-चाल लेते हैं. साथ ही यह भी आश्वासन देते हैं कि लॉकडाउन के दौरान सभी को हर तरह से मदद की जाएगी.

झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित ने बताया कि सड़क किनारे रहकर कुछ परिवार खिलौने बेचने का काम करते थे. लॉकडाउन के बाद इन्हें निर्माणाधीन पार्क परिसर में दुकानों में रहने को कहा है.

सामुदायिक किचन से हम इन्हें दोनों टाइम भोजन उपलब्ध कराएंगे. इनकी पूरी जिम्मेदारी उठा रहे हैं. ये घुमंतू जाति के लोग हैं और परेशानी का सामना कर रहे हैं. हम कोशिश करेंगे कि लॉकडाउन के दौरान इन्हें किसी तरह की समस्या न हो.

झांसी: लॉकडाउन के दौरान प्रदर्शनी मैदान के निकट सड़क किनारे रहने वाले घुमंतू परिवार के लोगों की जिम्मेदारी झांसी विकास प्राधिकरण ने उठाई है. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित ने सभी लोगों के लिए निर्माणाधीन अटल एकता पार्क की खाली दुकानों में रहने की व्यवस्था कराई है. साथ ही सभी को राशन और अन्य सामग्री भी प्राधिकरण के अफसर मुहैया करा रहे हैं.

झांसी विकास प्राधिकरण के अफसर इन सभी परिवारों के भोजन और राशन के साथ ही अन्य तरह की जरूरतों को भी पूरा कर रहे हैं. जरूरत के सामानों को खरीदने के लिए अफसरों ने सभी परिवारों को खर्च के लिए रुपये भी दिए हैं.

प्राधिकरण के अफसर हर रोज यहां रहने वाले परिवारों का हाल-चाल लेते हैं. साथ ही यह भी आश्वासन देते हैं कि लॉकडाउन के दौरान सभी को हर तरह से मदद की जाएगी.

झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित ने बताया कि सड़क किनारे रहकर कुछ परिवार खिलौने बेचने का काम करते थे. लॉकडाउन के बाद इन्हें निर्माणाधीन पार्क परिसर में दुकानों में रहने को कहा है.

सामुदायिक किचन से हम इन्हें दोनों टाइम भोजन उपलब्ध कराएंगे. इनकी पूरी जिम्मेदारी उठा रहे हैं. ये घुमंतू जाति के लोग हैं और परेशानी का सामना कर रहे हैं. हम कोशिश करेंगे कि लॉकडाउन के दौरान इन्हें किसी तरह की समस्या न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.