झांसी: जिले के तहसील गरौठा प्रांगण में सम्पूर्ण समाधान दिवस की सुनवाई के दौरान उपस्थित अधिकारियों को डीएम ने शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए. डीएम ने पेयजल संकट के निस्तारण में गंभीरता नहीं दिखाने पर जल निगम के अधिशासी अभियंता वीपी सिंह का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए.
संपूर्ण समाधान दिवस गरौठा में किसानों की बैंकों से शिकायतों पर जिलाधिकारी ने गरौठा के तीन बैंकों के मैनेजरों को तलब किया और नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए. किसानों ने पीएमकेएसवाई योजना में लगातार परेशान करने की शिकायत करते हुए कहा कि बैंकों के चक्कर लगाने के बाद भी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है. जिलाधिकारी ने उपस्थित मैनेजरों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों की शिकायतें और उनकी समस्याओं का निदान संवेदनशील होकर करें.
गरौठा नगर में पेयजल की समस्या के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने जल निगम और जल संस्थान को पूर्व में निर्देशित किया था, लेकिन धनराशि उपलब्ध होने के बाद भी कोई कार्य प्रारंभ न करने पर अधिशासी अभियंता जल निगम वीपी सिंह का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल कार्य प्रारंभ कराते हुए पेयजल समस्या का निस्तारण प्रत्येक वार्ड में सुनिश्चित किया जाए.
लापरवाही पर जल निगम के अधिशासी अभियंता का रोका गया वेतन - sampoorna samadhan divas
झांसी डीएम ने पेयजल संकट के निस्तारण में गंभीरता नहीं दिखाने पर जल निगम के अधिशासी अभियंता वीपी सिंह का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि तत्काल कार्य प्रारंभ कराते हुए पेयजल समस्या का निस्तारण प्रत्येक वार्ड में सुनिश्चित किया जाए.
झांसी: जिले के तहसील गरौठा प्रांगण में सम्पूर्ण समाधान दिवस की सुनवाई के दौरान उपस्थित अधिकारियों को डीएम ने शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए. डीएम ने पेयजल संकट के निस्तारण में गंभीरता नहीं दिखाने पर जल निगम के अधिशासी अभियंता वीपी सिंह का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए.
संपूर्ण समाधान दिवस गरौठा में किसानों की बैंकों से शिकायतों पर जिलाधिकारी ने गरौठा के तीन बैंकों के मैनेजरों को तलब किया और नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए. किसानों ने पीएमकेएसवाई योजना में लगातार परेशान करने की शिकायत करते हुए कहा कि बैंकों के चक्कर लगाने के बाद भी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है. जिलाधिकारी ने उपस्थित मैनेजरों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों की शिकायतें और उनकी समस्याओं का निदान संवेदनशील होकर करें.
गरौठा नगर में पेयजल की समस्या के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने जल निगम और जल संस्थान को पूर्व में निर्देशित किया था, लेकिन धनराशि उपलब्ध होने के बाद भी कोई कार्य प्रारंभ न करने पर अधिशासी अभियंता जल निगम वीपी सिंह का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल कार्य प्रारंभ कराते हुए पेयजल समस्या का निस्तारण प्रत्येक वार्ड में सुनिश्चित किया जाए.