झांसी : जिले में एक आईटीआई छात्रा ने अपने शिक्षक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले को लेकर आईटीआई प्राचार्य ने विभागीय कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.
दरअसल, मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली एक छात्रा आईटीआई कॉलेज में पढ़ाई करती है. छात्रा ने आरोप लगाया कि शनिवार को जब वह कॉलेज में थी, तो इसी बीच अध्यापक अखिलेश सिंह ने क्लास में उसके साथ छेड़छाड़ की, जिससे घबराकर वह वापस घर लौट गई. घर पहुंचने पर छात्रा ने परिजनों को मामले की जानकारी दी. जानकारी होने पर परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंच गए. यहां छात्रा ने अपने साथ हुई घटना की आपबीती पुलिस को बताई. पुलिस ने छात्रा ने की शिकायत पर अध्यापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
छात्रा ने पुलिस ने को बताया कि पहले भी अध्यापक अखिलेश सिंह उसके साथ छेड़छाड़ कर चुके हैं. शिकायत न करने के कारण उनके हौसले बुलंद हो गए थे, जिस कारण आज फिर उन्होंने छेड़छाड़ी की. वहीं मामले को लेकर आईटीआई के प्राचार्य अरुण कुमार ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है. मैं इसकी जांच करवा कर विभागीय कार्रवाई करूंगा. वहीं सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा ने बताया कि जांच के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.