झांसी: जिले के एरच कस्बे और आस-पास के क्षेत्रों में डिफेंस कॉरिडोर के लिए चल रही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में निवेशकों ने भी दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी है. इस क्षेत्र में डिफेंस उत्पादों के लिए देश के कई बड़े समूहों और विदेशी समूहों ने रुचि दिखाई है. वहीं नार्मकोर उत्पादों के लिए स्थानीय निवेशक सामने आ रहे हैं.
डिफेंस कॉरिडोर के लिए दो हजार एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण
एरच बांध के आस-पास के क्षेत्र के दस गांव में डिफेंस कॉरिडोर के लिए दो हजार एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है. फरवरी महीने में लखनऊ में हुई इन्वेस्टर्स समिट में 25 बड़े निवेशकों ने यहां निवेश को लेकर दिलचस्पी जाहिर की थी. इसमें कुछ विदेशी कंपनियां भी हैं. झांसी जनपद के आस-पास के क्षेत्रों के लोग नार्मकोर आइटम बनाने के काम के लिए काफी रुचि दिखा रहे हैं. तीन सौ उत्पादों की सूची उद्योग विभाग को रक्षा मंत्रालय से भेजी गई है. वर्दी, जूते, दस्ताने, मोजे, मच्छरदानी, चादरें, तौलिया जैसे सामानों का भी निर्माण होना है.
उद्योग विभाग के उपायुक्त सुधीर श्रीवास्तव बताते हैं कि मऊरानीपुर में दस करोड़ रुपये के एक प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जा चुका है. इसके अलावा छह-सात लोग अपनी कम्पनी बना रहे हैं और जमीन की व्यवस्था कर रहे हैं. अभी इंडस्ट्रियल लाइसेंस के लिए एक-एक हजार करोड़ के दो प्रस्तावों को हमने उद्योग निदेशालय के माध्यम से शासन को भेजा है.