ETV Bharat / state

समस्या का मिलेगा स्मार्ट समाधान, तैयार है इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर - झांसी की खबर

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में स्मार्ट सिटी का इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर तैयार हो गया है. इससे शहरवासियों को समस्या का स्मार्ट समाधान मिल सकेगा.

झांसीः
झांसीः
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 12:12 PM IST

झांसीः स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत झांसी नगर निगम का 179 करोड़ रुपये की लागत से इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर बनकर तैयार हो चुका है. इसे बहुत जल्द कार्यरूप में लाने की तैयारी है और प्रायोगिक तौर पर इस पर काम भी शुरू हो चुका है. यह इंटीग्रेटेड सेंटर एकीकृत स्मार्ट समाधान के तहत तैयार किया गया है. इसमें एक ही स्थान पर शहर के लोगों को सभी नागरिक सुविधाएं और समस्याओं का समाधान प्राप्त होगा.

चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी
महानगर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत तैयार एकीकृत कमांड नियंत्रण केंद्र नगर वासियों को बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था देने का काम करेगा. नगर के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे की नजर होगी जिससे छिनैती, मार-पिटाई, दंगा आदि पर रोक लगा पाने में मदद मिलेगी. इसके माध्यम से सुरक्षा और सावधानियों को भी मजबूत किया जा सकेगा. नगर में अनावश्यक रूप से भीड़ होने पर उसे नियंत्रित भी किया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ेंः महिला पर चढ़ी नगर निगम की गाड़ी, हालत गंभीर

आपदा से निपटने में मददगार
प्रायोगिक तौर पर झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड परियोजना के तहत तैयार एकीकृत स्मार्ट समाधान के माध्यम से कोविड का प्रबंधन हो रहा है. लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जा रही है. आने वाले समय में इसके माध्यम से ही आपदा प्रबंधन को कुशलतापूर्वक किया जा सकेगा. नगर निगम के अफसरों का कहना है एकीकृत कमांड नियंत्रण से महानगर के विकास की नई इबारत लिखी जा रही है. इसमें सभी नगर सेवाओं का डेटाबेस उपलब्ध होगा और नागरिक सुविधाओं का परीक्षण करने तथा उसकी जांच करने में सुलभता होगी. इसके साथ ही केंद्र के माध्यम से जनता को सूचनाएं देने अथवा सूचना प्रसार भी संभव होगा.

झांसीः स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत झांसी नगर निगम का 179 करोड़ रुपये की लागत से इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर बनकर तैयार हो चुका है. इसे बहुत जल्द कार्यरूप में लाने की तैयारी है और प्रायोगिक तौर पर इस पर काम भी शुरू हो चुका है. यह इंटीग्रेटेड सेंटर एकीकृत स्मार्ट समाधान के तहत तैयार किया गया है. इसमें एक ही स्थान पर शहर के लोगों को सभी नागरिक सुविधाएं और समस्याओं का समाधान प्राप्त होगा.

चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी
महानगर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत तैयार एकीकृत कमांड नियंत्रण केंद्र नगर वासियों को बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था देने का काम करेगा. नगर के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे की नजर होगी जिससे छिनैती, मार-पिटाई, दंगा आदि पर रोक लगा पाने में मदद मिलेगी. इसके माध्यम से सुरक्षा और सावधानियों को भी मजबूत किया जा सकेगा. नगर में अनावश्यक रूप से भीड़ होने पर उसे नियंत्रित भी किया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ेंः महिला पर चढ़ी नगर निगम की गाड़ी, हालत गंभीर

आपदा से निपटने में मददगार
प्रायोगिक तौर पर झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड परियोजना के तहत तैयार एकीकृत स्मार्ट समाधान के माध्यम से कोविड का प्रबंधन हो रहा है. लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जा रही है. आने वाले समय में इसके माध्यम से ही आपदा प्रबंधन को कुशलतापूर्वक किया जा सकेगा. नगर निगम के अफसरों का कहना है एकीकृत कमांड नियंत्रण से महानगर के विकास की नई इबारत लिखी जा रही है. इसमें सभी नगर सेवाओं का डेटाबेस उपलब्ध होगा और नागरिक सुविधाओं का परीक्षण करने तथा उसकी जांच करने में सुलभता होगी. इसके साथ ही केंद्र के माध्यम से जनता को सूचनाएं देने अथवा सूचना प्रसार भी संभव होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.