झांसी: जनपद के मऊरानीपुर क्षेत्र में मंगलवार को जांच करने गए दारोगा और सिपाही पर कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला (Inspector and soldier attacked in Jhansi) कर दिया. जब पुलिस अपनी जान बचाकर भागी तब हमलावरों ने पत्थरबाजी कर दी. इस हमले में एक दारोगा और एक सिपाही चोटिल हो गए. घायलों का इलाज मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: झांसी में हिंदू मुस्लिम कौमी एकता की मिसाल, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का ताजिया
मऊरानीपुर कोतवाली (mauranipur police station jhansi) क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बड़ा गांव में पुलिस को जमीनी विवाद की तहरी मिली. जिस पर जांच करने गए दारोगा दीपक कुमार और कॉन्स्टेबल शिव शंकर मंगलवार शाम को मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ करने लगे. दूसरे पक्ष ने दारोगा और सिपाही पर कुल्हाड़ी से हमला (police attacked in jhansi) कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दारोगा और सिपाही को बचाया. बताया जा रहा है कि उक्त दबंगों ने पहले भी दारोगा और सिपाही पर कुल्हाड़ी से हमला कर चुके हैं. वहीं, मंगलवार को एक बार पुलिस को अपना शिकार बनाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप