ETV Bharat / state

आयकर टीम ने सीए दिनेश सेठी के घर का ताला तोड़ा, चार दिन से घर के बाहर जमाया था डेरा

झांसी में आयकर विभाग की टीम ने 4 दिन के इंतजार के बाद आयकर मुख्यालय से अनुमति लेकर सीए दिनेश सेठी के घर का ताला तोड़ कर तलाशी ली. आयकर विभाग के छापेमारी के बाद से लापता सीए दिनेश सेठी शुक्रवार को दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती हो गए है.

Etv Bharat
आयकर विभाग की टीम का छापा
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 4:51 PM IST

झांसीः समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी समेत चर्चित रियल स्टेट कारोबारियों के यहां चौथे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी रही. शनिवार को आयकर विभाग ने इन कारोबारियों की कड़ी बताए जा रहे सीए के घरों के ताले तोड़ जांच शुरू की. बुधवार को सुबह 6 बजे आयकर विभाग की टीम ने सीए दिनेश सेठी के घर छापा मारा था. उस समय सीए दिनेश सेठी सुबह-सुबह बाहर टहलने निकले थे. इस दौरान जब दिनेश सेठी को घर पर आयकर विभाग के छापेमारी की सूचना मिली, उसके बाद से वो वापस घर नहीं लौटे. घर में ताला लगा होने की वजह से आयकर विभाग की टीम 4 दिन से उनके घर के बरामदे में डेरा जमाकर उनका इंतजार कर रही थी. इसी बीच शुक्रवार को अचानक सूचना मिली की सीए दिनेश सेठी दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती हो गए हैं.

Etv Bharat
आयकर विभाग की टीम का छापा

बता दें कि बुधवार की सुबह से झांसी के चर्चित रियल एस्टेट कारोबारियों के घर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. आयकर अधिकारियों की कई टीमों ने 10 कारोबारियों के करीब 35 ठिकानों पर छापा मारा था. वहीं, अगले दिन की कार्रवाई में कारोबारियों के बैंक एकाउंट और लॉकर के पड़ताल की भी जानकारी सामने आई थी. बताया गया कि कारोबारियों समेत उनके मिलने वालों के भी एकाउंट की जांच की गई. कई के लॉकर भी सील किए गए. ऐसे में आधा दर्जन से अधिक प्राइवेट बैंकों में करीब 3 दर्जन एकाउंट खंगाले गए थे जिनके ट्रांजेक्शन में काफी अनियमितता पाई गई.

ये भी पढ़ें- BBAU में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पर विवाद, नहीं मिला दाखिला

इसी कड़ी में शनिवार को सभी कारोबारियों के सीए के घर के ताले आयकर विभाग की टीम ने तोड़कर उनके घरों में जांच शुरू कर दी. इसके अलावा चर्चित कारोबारी घनाराम इंफ्रास्ट्रक्चर के मालिक सपा के पूर्व एमएलसी श्यामसुंदर सिंह यादव और उनके भाई विशन सिंह यादव, बसेरा बिल्डर्स के मालिक सिविल लाइंस निवासी वीरेंद्र राय, जानकीपुरम कालोनी निवासी विजय सरावगी, दिनेश सेठी, राकेश बघेल, संजय अरोरा, आनंद अग्रवाल, आईपी भल्ला, शिवा सोनी आदि बिल्डर्स के घर पुलिस का सख्त पहरा बना हुआ है. बीते चार दिन आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी है. हालांकि अब तक किसी भी अधिकारी द्वारा अधिकृत सामने नहीं आया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

झांसीः समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी समेत चर्चित रियल स्टेट कारोबारियों के यहां चौथे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी रही. शनिवार को आयकर विभाग ने इन कारोबारियों की कड़ी बताए जा रहे सीए के घरों के ताले तोड़ जांच शुरू की. बुधवार को सुबह 6 बजे आयकर विभाग की टीम ने सीए दिनेश सेठी के घर छापा मारा था. उस समय सीए दिनेश सेठी सुबह-सुबह बाहर टहलने निकले थे. इस दौरान जब दिनेश सेठी को घर पर आयकर विभाग के छापेमारी की सूचना मिली, उसके बाद से वो वापस घर नहीं लौटे. घर में ताला लगा होने की वजह से आयकर विभाग की टीम 4 दिन से उनके घर के बरामदे में डेरा जमाकर उनका इंतजार कर रही थी. इसी बीच शुक्रवार को अचानक सूचना मिली की सीए दिनेश सेठी दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती हो गए हैं.

Etv Bharat
आयकर विभाग की टीम का छापा

बता दें कि बुधवार की सुबह से झांसी के चर्चित रियल एस्टेट कारोबारियों के घर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. आयकर अधिकारियों की कई टीमों ने 10 कारोबारियों के करीब 35 ठिकानों पर छापा मारा था. वहीं, अगले दिन की कार्रवाई में कारोबारियों के बैंक एकाउंट और लॉकर के पड़ताल की भी जानकारी सामने आई थी. बताया गया कि कारोबारियों समेत उनके मिलने वालों के भी एकाउंट की जांच की गई. कई के लॉकर भी सील किए गए. ऐसे में आधा दर्जन से अधिक प्राइवेट बैंकों में करीब 3 दर्जन एकाउंट खंगाले गए थे जिनके ट्रांजेक्शन में काफी अनियमितता पाई गई.

ये भी पढ़ें- BBAU में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पर विवाद, नहीं मिला दाखिला

इसी कड़ी में शनिवार को सभी कारोबारियों के सीए के घर के ताले आयकर विभाग की टीम ने तोड़कर उनके घरों में जांच शुरू कर दी. इसके अलावा चर्चित कारोबारी घनाराम इंफ्रास्ट्रक्चर के मालिक सपा के पूर्व एमएलसी श्यामसुंदर सिंह यादव और उनके भाई विशन सिंह यादव, बसेरा बिल्डर्स के मालिक सिविल लाइंस निवासी वीरेंद्र राय, जानकीपुरम कालोनी निवासी विजय सरावगी, दिनेश सेठी, राकेश बघेल, संजय अरोरा, आनंद अग्रवाल, आईपी भल्ला, शिवा सोनी आदि बिल्डर्स के घर पुलिस का सख्त पहरा बना हुआ है. बीते चार दिन आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी है. हालांकि अब तक किसी भी अधिकारी द्वारा अधिकृत सामने नहीं आया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.