ETV Bharat / state

झांसी में रेलयात्रियों को बड़ी सौगात, अब लिफ्ट का कर सकेंगे उपयोग - मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर

झांसी स्टेशन को यात्रियों के लिए और सुविधाजनक बनाने की तैयारी चल रही है. यहां सभी प्लेटफार्म को जोड़ने वाला नया ओवरब्रिज बनाया जाएगा. रविवार को सांसद अनुराग शर्मा ने स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो एवं तीन पर बनाए गए फुटओवर ब्रिज के रैंप और लगाई गई लिफ्ट का भी लोकापर्ण किया.

झांसी में रेलयात्रियों को बड़ी सौगात
झांसी में रेलयात्रियों को बड़ी सौगात
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 11:01 PM IST

झांसी: उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे के झांसी मण्डल ने झांसी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 2 और 3 पर लिफ्ट और फुट ओवर ब्रिज पर रैंप का निर्माण किया गया है. रविवार को इसका लोकार्पण स्थानीय सांसद अनुराग शर्मा, विधायक रवि शर्मा और मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने किया. इस मौके पर रेल अफसरों ने दावा किया कि झांसी मण्डल में कई योजनाओं पर काम चल रहा है और आने वाले दिनों में यात्रियों को कई अन्य सुविधाएं भी रेलवे प्रदान करेगा.

झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 व 3 पर जिस लिफ्ट की स्थापना की गई है, उसकी लागत 22 लाख रुपये है जबकि इसकी क्षमता 15 व्यक्ति या 1020 किलोग्राम वजन वहन कर सकने की है. उद्घाटन समारोह के दौरान डीआरएम संदीप माथुर ने अपने संबोधन में झांसी क्षेत्र की जनता को ग्वालियर रोड स्थित रेलवे फाटक पर बनने जा रहे नये आरओबी के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस आरओबी के बन जाने के बाद सड़क पर सफर करने वाले लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी.

झांसी में रेलयात्रियों को बड़ी सौगात
सांसद अनुराग शर्मा ने इस मौके पर अपने संबोधन में रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की सराहना की. उन्होंने कहा कि झांसी स्टेशन पर अलग-अलग प्लेटफार्म पर आने-जाने के लिए उपलब्ध सुविधाएं देश के अन्य बड़े स्टेशनों से भी ज्यादा हैं. इसके साथ ही झांसी नगर की विकास गाथा में भारतीय रेल का भी महत्वपूर्ण योगदान है. झांसी में रेल के आगमन के लगभग 140 वर्षों के इतिहास में भारतीय रेल ने इस शहर को संपूर्ण राष्ट्र और बड़े शहरों के माध्यम से संपूर्ण विश्व से जोड़ने का कार्य किया है. इस दौरान सांसद ने कहा कि पुराने फुट ओवर ब्रिज को भी नया बनाया जाएगा.

झांसी: उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे के झांसी मण्डल ने झांसी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 2 और 3 पर लिफ्ट और फुट ओवर ब्रिज पर रैंप का निर्माण किया गया है. रविवार को इसका लोकार्पण स्थानीय सांसद अनुराग शर्मा, विधायक रवि शर्मा और मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने किया. इस मौके पर रेल अफसरों ने दावा किया कि झांसी मण्डल में कई योजनाओं पर काम चल रहा है और आने वाले दिनों में यात्रियों को कई अन्य सुविधाएं भी रेलवे प्रदान करेगा.

झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 व 3 पर जिस लिफ्ट की स्थापना की गई है, उसकी लागत 22 लाख रुपये है जबकि इसकी क्षमता 15 व्यक्ति या 1020 किलोग्राम वजन वहन कर सकने की है. उद्घाटन समारोह के दौरान डीआरएम संदीप माथुर ने अपने संबोधन में झांसी क्षेत्र की जनता को ग्वालियर रोड स्थित रेलवे फाटक पर बनने जा रहे नये आरओबी के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस आरओबी के बन जाने के बाद सड़क पर सफर करने वाले लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी.

झांसी में रेलयात्रियों को बड़ी सौगात
सांसद अनुराग शर्मा ने इस मौके पर अपने संबोधन में रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की सराहना की. उन्होंने कहा कि झांसी स्टेशन पर अलग-अलग प्लेटफार्म पर आने-जाने के लिए उपलब्ध सुविधाएं देश के अन्य बड़े स्टेशनों से भी ज्यादा हैं. इसके साथ ही झांसी नगर की विकास गाथा में भारतीय रेल का भी महत्वपूर्ण योगदान है. झांसी में रेल के आगमन के लगभग 140 वर्षों के इतिहास में भारतीय रेल ने इस शहर को संपूर्ण राष्ट्र और बड़े शहरों के माध्यम से संपूर्ण विश्व से जोड़ने का कार्य किया है. इस दौरान सांसद ने कहा कि पुराने फुट ओवर ब्रिज को भी नया बनाया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.