ETV Bharat / state

कोविड कालः ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेनों के संचालन में झांसी मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका - ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेनों का संचालन

उत्तर प्रदेश का झांसी मंडल ने ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेनों को गंतव्य स्टेशनों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

झांसी
झांसी
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 12:40 PM IST

झांसीः कोविड काल में ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेनों के संचालन में झांसी मंडल काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. मंडल की ओर से अब तक 50 से अधिक ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेनें अपने गंतव्य स्टेशनों तक पहुंचाई जा चुकी हैं. इन स्पेशल ट्रेनों में 32 लोडेड और 18 एम्प्टी ट्रेनें शामिल रही हैं. इन्हें प्रारंभिक स्टेशनों से उनके गंतव्य स्टेशनों तक ग्रीन कॉरिडोर तैयार कर बिना किसी बाधा के कम समय में पहुंचाया गया.


ऐसे करता है व्यवस्था
झांसी मंडल, आगासोद स्टेशन से भरी हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें प्राप्त करता है और उन्हें गंतव्यों के आधार पर फरीदाबाद या पलवल में उत्तर रेलवे को सौंप देता है. झांसी मंडल के रेलवे अफसरों के मुताबिक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शून्य विलंबन सहित 54.56 किमी प्रति घंटा की औसत गति से सफलतापूर्वक किया गया है. लोडेड गाड़ियों की औसत गति 54.15 किलोमीटर प्रति घंटा रही है, वहीं खाली ऑक्सीजन स्पेशल गाड़ियां 55.28 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से संचालित हुई हैं.

इसे भी पढ़ेंः यूपी मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, राधा मोहन सिंह आज राज्यपाल से करेंगे मुलाकात !

उच्च प्राथमिकता पर संचालन
रेलवे अफसरों के मुताबिक ऑक्सीजन एक्सप्रेस स्पेशल के संचालन उच्च प्राथमिकता के ग्रीन कॉरिडोर से आपातस्थिति को ध्यान में रखते हुए किया जा रहे है. परिचालन दल अत्यधिक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम कर रहे हैं, जिससे तेज गति से कम से कम संभव समय में ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके. रेल मार्गों को खुला रखा गया है और उच्च सतर्कता बरती जा रही है ताकि ऑक्सीजन एक्सप्रेस समय पर पहुंच सकें. यह सभी काम इस तरह किया जा रहा है कि अन्य माल ढ़ुलाई परिचालन प्रभावित न हो.

झांसीः कोविड काल में ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेनों के संचालन में झांसी मंडल काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. मंडल की ओर से अब तक 50 से अधिक ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेनें अपने गंतव्य स्टेशनों तक पहुंचाई जा चुकी हैं. इन स्पेशल ट्रेनों में 32 लोडेड और 18 एम्प्टी ट्रेनें शामिल रही हैं. इन्हें प्रारंभिक स्टेशनों से उनके गंतव्य स्टेशनों तक ग्रीन कॉरिडोर तैयार कर बिना किसी बाधा के कम समय में पहुंचाया गया.


ऐसे करता है व्यवस्था
झांसी मंडल, आगासोद स्टेशन से भरी हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें प्राप्त करता है और उन्हें गंतव्यों के आधार पर फरीदाबाद या पलवल में उत्तर रेलवे को सौंप देता है. झांसी मंडल के रेलवे अफसरों के मुताबिक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शून्य विलंबन सहित 54.56 किमी प्रति घंटा की औसत गति से सफलतापूर्वक किया गया है. लोडेड गाड़ियों की औसत गति 54.15 किलोमीटर प्रति घंटा रही है, वहीं खाली ऑक्सीजन स्पेशल गाड़ियां 55.28 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से संचालित हुई हैं.

इसे भी पढ़ेंः यूपी मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, राधा मोहन सिंह आज राज्यपाल से करेंगे मुलाकात !

उच्च प्राथमिकता पर संचालन
रेलवे अफसरों के मुताबिक ऑक्सीजन एक्सप्रेस स्पेशल के संचालन उच्च प्राथमिकता के ग्रीन कॉरिडोर से आपातस्थिति को ध्यान में रखते हुए किया जा रहे है. परिचालन दल अत्यधिक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम कर रहे हैं, जिससे तेज गति से कम से कम संभव समय में ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके. रेल मार्गों को खुला रखा गया है और उच्च सतर्कता बरती जा रही है ताकि ऑक्सीजन एक्सप्रेस समय पर पहुंच सकें. यह सभी काम इस तरह किया जा रहा है कि अन्य माल ढ़ुलाई परिचालन प्रभावित न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.