झांसी: स्मार्ट सिटी के (Jhansi Smart City) नाम पर अरबों रुपये खर्च करने वाले सरकारी अफसर शहर के नक्शे को बिगाड़ने वालों पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं. आलम यह है कि झांसी शहर की सीमा से सटी पहूज नदी के दोनों ओर बड़ी संख्या में आवासीय कॉलोनियां विकसित हो गई हैं और लोग धड़ल्ले से मकान बना रहे हैं. नदी के आस-पास ही नहीं, बल्कि नदी के डूब क्षेत्र में भी लोग अतिक्रमण कर आवास निर्माण करा रहे हैं, जिन्हें रोक पाने में सिंचाई विभाग, नगर निगम, जिला प्रशासन और झांसी विकास प्राधिकरण पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है. इस अतिक्रमण को रोकने और नदी को संरक्षित करने के दावे तो कई बार हुए, लेकिन सारे दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं.
झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित कहते हैं कि पहूज नदी के किनारों पर या डूब क्षेत्र में कॉलोनी बनने की बात संज्ञान में लाई गई है. इस सम्बंध में हम जांच करा रहे हैं और कार्रवाई करेंगे. हमारी प्रवर्तन टीम लगातार भ्रमण करती रहती है. हम विशेष टीम बनाकर इसका मुआयना शुरू कराते हैं. तीन से चार दिन में पूरा सर्वे कराकर हम पूरी कार्रवाई करेंगे. इसके अलावा जो निषिद्ध क्षेत्र हैं, वहां बोर्ड लगवाने का काम करेंगे, जिससे प्लाट खरीदने वालों को धोखाधड़ी का शिकार न होना पड़े.
पढ़ें- झांसी की पहूज नदी पर बनेगा रिवर फ्रंट, तैयार किया जा रहा डिजाइन
पढ़ें- नई नहीं तकरार, जल बंटवारे को लेकर राज्य उठाते रहे हैं सवाल