झांसी: जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में पुनावली तिराहे के पास पुलिस ने शुक्रवार को एक घर में छापेमारी कर नकली देशी शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने मौके से तैयार नकली देशी शराब के साथ ही केमिकल और खाली शीशी व स्टीकर बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने सुमित साहू नाम के व्यक्ति के घर छापा मारकर शराब बनाने का उपकरण, केमिकल ओपी, स्टीकर, ढक्कन, खाली शीशी, पैकिंग मशीन बरामद किया है. इसके साथ ही पुकिस ने 7 पेटी, 28 क्वार्टर और 20 लीटर तैयार नकली शराब बरामद किया है. इसके अलावा डगरवाहा स्थित देशी शराब के ठेके से 38 क्वार्टर नकली देशी शराब बरामद किया गया है.
पुलिस ने प्रदीप राजपूत, लाल सिंह, प्रिंस राय, कपिल साहू, मुकेश साहू, अखिलेश साहू, सुमित साहू, विकास राय, रवि राय, सुनील कुमार राय, सरोज साहू और शिल्पी साहू को गिरफ्तार किया है. इनके अलावा राहुल वर्मा, मोनू कबूतरा, पुष्पेंद्र कबूतरा और शैलेश राय की पुलिस तलाश कर रही है.
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे लोगों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. बरामद सामान की कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है. एक पेटी की बिक्री 1200 से 1300 रुपये में की जाती थी. इस शराब की सप्लाई दो ढाबों पर और एक ठेके पर की जाती थी. इस पूरे मामले की जानकारी आबकारी विभाग को दी गई है.