ETV Bharat / state

कमिश्नर से बोली पीड़ित की मां, 'न्याय नहीं मिला तो कर लूंगी आत्महत्या' - Commissioner Subhash Chandra Sharma

यूपी के झांसी में इंटरमीडिएट की छात्रा के अपहरण के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा. जहां छात्रा की मां ने कमिश्नर से कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे फांसी लगाकर अपनी जान दे देंगी.

कमिश्नर से मिले परिजन.
कमिश्नर से मिले परिजन.
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 2:22 PM IST

झांसी: उल्दन थानाक्षेत्र में इंटरमीडिएट की छात्रा के अपहरण के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा. यहां निरीक्षण पर पहुंचे झांसी मण्डल के कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा से पीड़ित परिवार ने कार्रवाई की मांग की. छात्रा की मां ने कमिश्नर से कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह फांसी लगाकर अपनी जान दे देंगी. कमिश्नर ने इस मामले में डीएम को कार्रवाई कराने के निर्देश दिए.

जानकारी देती पीड़िता की मां.

इस मामले में पुलिस ने पूर्व में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 363 और 366 के तहत केस दर्ज किया है. छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बच्ची को 8 फरवरी को किडनैप कर ले गए थे. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. थाना उल्दन के पुलिसकर्मी कहते चले आ रहे हैं कि जांच चल रही है.

कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने इस मामले में पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने डीएम को निर्देश दिए कि पुलिस अफसरों से बात कर मामले की जानकारी लें और तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई कराएं.

इसे भी पढे़ं- शादी का झांसा देकर करता था बलात्कार, गिरफ्तार

झांसी: उल्दन थानाक्षेत्र में इंटरमीडिएट की छात्रा के अपहरण के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा. यहां निरीक्षण पर पहुंचे झांसी मण्डल के कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा से पीड़ित परिवार ने कार्रवाई की मांग की. छात्रा की मां ने कमिश्नर से कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह फांसी लगाकर अपनी जान दे देंगी. कमिश्नर ने इस मामले में डीएम को कार्रवाई कराने के निर्देश दिए.

जानकारी देती पीड़िता की मां.

इस मामले में पुलिस ने पूर्व में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 363 और 366 के तहत केस दर्ज किया है. छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बच्ची को 8 फरवरी को किडनैप कर ले गए थे. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. थाना उल्दन के पुलिसकर्मी कहते चले आ रहे हैं कि जांच चल रही है.

कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने इस मामले में पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने डीएम को निर्देश दिए कि पुलिस अफसरों से बात कर मामले की जानकारी लें और तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई कराएं.

इसे भी पढे़ं- शादी का झांसा देकर करता था बलात्कार, गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.