झांसी: उल्दन थानाक्षेत्र में इंटरमीडिएट की छात्रा के अपहरण के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा. यहां निरीक्षण पर पहुंचे झांसी मण्डल के कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा से पीड़ित परिवार ने कार्रवाई की मांग की. छात्रा की मां ने कमिश्नर से कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह फांसी लगाकर अपनी जान दे देंगी. कमिश्नर ने इस मामले में डीएम को कार्रवाई कराने के निर्देश दिए.
इस मामले में पुलिस ने पूर्व में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 363 और 366 के तहत केस दर्ज किया है. छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बच्ची को 8 फरवरी को किडनैप कर ले गए थे. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. थाना उल्दन के पुलिसकर्मी कहते चले आ रहे हैं कि जांच चल रही है.
कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने इस मामले में पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने डीएम को निर्देश दिए कि पुलिस अफसरों से बात कर मामले की जानकारी लें और तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई कराएं.
इसे भी पढे़ं- शादी का झांसा देकर करता था बलात्कार, गिरफ्तार