झांसीः जनपद के प्रेमनगर थानाक्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता के परिजनों ने उसके पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पति पर दूसरी शादी करने, उत्पीड़न करने और ससुराल के लोगों पर पति की मदद करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर उसके पति और ससुराल के लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
चार साल पूर्व हुई थी शादी
प्रेमनगर थानाक्षेत्र के ग्राम सैयर की रहने वाली पीड़िता के भाई ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी बहन की शादी लगभग चार साल पूर्व मध्य प्रदेश के दतिया के रहने वाले अंकित से हुई थी. आरोप के मुताबिक अंकित ने कुछ समय बाद दहेज की मांग को लेकर पीड़िता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और इस बीच दूसरी महिला से शादी कर ली. इतना ही नहीं ससुराल के सभी लोगों ने पीड़िता का उत्पीड़न किया और अंकित का साथ दिया.
इसे भी पढ़ें- औरैया: पुत्र की चाह न पूरी होने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक
छह लोगों पर नामजद केस
पीड़िता के भाई की तहरीर पर झांसी के प्रेमनगर थाने में पति अंकित, सास राजकुमारी, ससुर राजू, देवर सनी, ननद पिंकी और ननदोई सुरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ 498 ए, 323, 494 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.