झांसीः जिले के एरच थाना क्षेत्र के बामौर गांव में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़े के बाद खुद को कमरे में बंद कर आग लगा ली और उसमें कूद गया. परिवार और गांव के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग में बुरी तरह झुलसे व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
बताया जा रहा है कि बामौर गांव के रहने वाले हरिचरण नाम के व्यक्ति की सुबह अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और उसने पत्नी के साथ मारपीट कर दी. पत्नी के साथ झगड़ा और मारपीट करने के बाद हरचरण ने एक कमरे में आग लगाकर खुद को उसमें बन्द कर लिया और अपनी जान दे दी.
एसपी देहात राहुल मिठास ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने अपने घर के एक हिस्से में आग लगा दी. उसके बाद उसमें कूद गया. गांव के लोगों ने आग बुझाने और जान बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह काफी झुलस गया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.