झांसी : जिले के एक परिवार में रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदल गईं. गुरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम सरसेडा के निकट रविवार को एक बाइक को एक तेज गति से जा रही स्कूल बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. घटना के बाद मौके पर बहुत सारे लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने बस को घेर लिया. लोगों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के नीचे फंसे हुए दोनों मृतकों के शवों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और उन्हें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि एक स्कूली बस बेहद तेज गति से चिरगांव से गुरसराय की ओर जा रही थी. इसी दिशा में एक बाइक सवार भी जा रहा था. बाइक पर पति, पत्नी और बेटी सवार थे. सरसेडा गांव के पास बस चालक नियंत्रण नहीं रख सका और उसने बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक पर सवार पुरुष और उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. घटना के बाद लोगों की नाराज भीड़ ने मौके पर बुरी तरह हंगामा काटा. घटना की जानकारी पर स्थानीय विधायक जवाहर लाल राजपूत भी मौके पर पहुंच गए.
इसे भी पढे़ं- इस डॉन के खात्मे के लिए कल्याण सिंह ने किया था STF का गठन, माफिया ने 6 करोड़ की ली थी सुपारी
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना में रामकृष्ण और उसकी सात वर्षीय बेटी रिया की मौके पर ही मौत हो गई. महिला सविता को गम्भीर हालत में इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि रामकृष्ण अपनी पत्नी सविता को लेकर उसके मायके राखी बंधवाने गया था और वहां से लौटते हुए यह हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने मौके पर बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया.