झांसीः जनपद में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने का दिशा निर्देश दिया गया था. उसके बाद जिले के अधिकारियों ने लोगों से तिरंगे झंडे को घरों से उतारकर घर में ही रखने या उसे जिले में नगर निगम में जमा करने को कहा था. इसके बाद भी हजारों लोगों ने 15 अगस्त के बाद भी अपने मकानों और दुकानों से राष्ट्रीय ध्वज सम्मान पूर्वक नहीं उतारा है. बता दें कि लोगों ने बड़ी संख्या में अपनी कारों, मोटरसाइकिलों, वाहनों पर भी तिरंगा लगा रखा है. कई ऐसे स्थानों पर लोग तिरंगा लगाकर भूल गए हैं.
बता दें कि मानव विकास संस्थान (Human Development Institute) ने डीएम को ज्ञापन देते हुए बताया कि 15 अगस्त के बाद घरों पर तिरंगा लगाना राष्ट्रीय ध्वज संहिता 2002 की अवहेलना है. फटा या झुका तिरंगा फहराना राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है. तिरंगे के सम्मान को लेकर बनी संहिता की आम लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया कि आवश्यक सूचना जारी कर झांसी वासियों को अवगत कराते हुए ससम्मान तिरंगे को उतरवाने हेतु समुचित कार्रवाई करने की कृपा करें. इसके साथ ही संस्थान ने सभी से अपील भी की है की सभी लोग तिरंगे को उतारकर उसे सुरक्षित रखे लें.
यह भी पढ़ें- अलीगढ़ पहुंचा शहीद जसवीर सिंह यादव का शव, तिरंगा यात्रा निकाल कर दी गई श्रद्धांजलि
उन्होंने लोगों से अपील कि अगर आपके पास तिरंगा झंडा है, और आप हमें देना चाहते हैं तो सकते हैं. जिसको हम अपने पास ससम्मान सुरक्षित रखेंगे. इससे आने वाले 26 जनवरी या 15 अगस्त को बाजार और मोहल्लों में वितरण करेंगे. तिरंगे का अपमान ना हो इसके लिए मानव विकास संस्थान ने झांसी भर में फ्लैग कलेक्शन ड्राइव की शुरूआत की है. लोग मानव विकास संस्थान के राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल (National Convenor Ashok Agarwal) काका से उनके मोबाइल नंबर 8765956580 पर संपर्क कर तिरंगे को जमा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने की युूवक की मिली अनोखी सजा, घर-घर बांट रहा तिरंगा