झांसी : गर्दिश में भी फूल खिला करते हैं. यह सच कर दिखाया है कुमार कार्तिकेय ने जो अपनी दिन-रात की लगन और मेहनत के बल पर आज आईपीएल मुंबई इंडियन क्रिकेट टीम में चयनित हो चुका है. उसके पिता पुलिस डिपार्टमेंट में एक हेड कांस्टेबल हैं. बेटे कुमार कार्तिकेय की इस उपलब्धि से पिता समेत पूरा परिवार गदगद महसूस कर रहा है. वहीं, झांसी के लोगों को भी कार्तिकेय की इस उपलब्धि पर हर्ष हो रहा है.
कुमार कार्तिकेय के पिता हेड कांस्टेबल श्यामनाथ सिंह ने Etv Bharat से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि उनके दो पुत्र हैं. दोनों को बचपन से ही खेल में रुचि रही है. कार्तिकेय मध्य प्रदेश की तरफ से रणजी ट्रॉफी भी खेल चुके हैं. आईपीएल की मुंबई इंडियन टीम में खिलाड़ी अरशद खान को चोटिल होने के बाद बाहर कर उनके स्थान पर कुमार कार्तिकेय सिंह का चयन हुआ. कल होने वाले मैच में कार्तिकेय भी शामिल होंगे. कार्तिकेय मध्यम गति के अच्छे गेंदबाज हैं.
यह भी पढ़ें- बाहुबली मुख्तार अंसारी के सहयोगी आनंद कुमार यादव की संपत्ति कुर्क
वहीं, आगे उन्होंने बताया कि बेटे की इस कामयाबी से पूरे परिवार को गर्व है. परिवार में खुशियां मनाई जा रही है. साथ ही झांसी एसएसपी शिव हरि मीना ने बेटे को बधाई के साथ ही सम्मानित किया है जो कि बेहद गर्व का विषय है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप