झांसी: जनपद के बबीना थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात को एक बकरा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. मृतक के परिजनोंं ने बताया कि गांव के ही चंदा उर्फ मोहसिन ने गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक के चचेरे भाई इमरान कुरैशी ने बताया कि चंदा उर्फ मोहसिन ने पहले उसके पिता को गोली मारने की कोशिश की थी. प्लान में नाकामयाब होने पर चंदा ने मोहसिन कुरैसी की गोली मारकर हत्या कर दी.
मोहसिन कुरैसी बकरे का कारोबार करते थे. मोहसिन और चंदा के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी. सीओ हिमांशु गौरव ने बताया कि रात के समय मोहसिन कुरैशी को चंदा उर्फ मोहसिन ने गोली मार दी है. अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर प्राप्त होते ही अभियोग पंजीकृत किया जाएगा. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई है, घटना का कारण अभी पता नहीं चल सका है.