झांसी: मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के थाना कटेरा क्षेत्र के टुडयन खिरक में गुरुवार को एक लड़की ने दो मंजिला छत से छलांग लगा दी. जिससे लड़की के हाथ-पैर टूट गए. लड़की अपने चाचा से आबरु बचाने के लिए आत्मघाती कदम उठाया. लड़की को उपचार के लिए बंगरा चिकित्सालय ले जाया गया. जहां से उसको झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
कटेरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 19 साल की पीड़िता के अनुसार गांव में ही रहने वाला गोपाल यादव रिश्ते में उसका चाचा लगता है. गोपाल का उसके घर आना जाना लगा रहता था. नवरात्र के दौरान पीड़िता गोपाल यादव और उनकी पत्नी के साथ मंदिर गई थी. उस समय गोपाल (चाचा) उसकी पत्नी और पीड़िता ने कुछ तस्वीरें ली थी. उस फोटो में गोपाल अपनी पत्नी और पीड़िता के कंधे पर हाथ रखा हुआ था. कुछ दिन बाद गोपाल ने एडिट करके अपनी पत्नी की फोटो हटा दी. ऐसी फोटो तैयार की जिसमे ऐसा लग रहा था कि गोपाल उसके कंधे पर हाथ रखे हुए है. पीड़िता ने आगे बताया कि तब से वह गोपाल जहां भी मिलता तो एडिट फोटो दिखा कर जबरदस्ती करने की कोशिश करता.
पीड़िता ने बताया कि जब वह मना करती तो गोपाल अपनी और उसकी फोटो फेसबुक पर डालने की धमकी देते हुए संबंध बनाने और ब्लैकमेल करता रहता. इस बात से परेशान होकर उसने अपने घरवालों को बता दिया. घरवालों ने गोपाल को समझाया लेकिन वह नहीं माना. पिछले साल बीए प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी, तो हर रोज कॉलेज जाती थी. इस दौरान गोपाल उसका लगातार पीछा और छेड़खानी करता रहता था. गोपाल की छेड़खानी से परेशान होकर पीड़िता ने कॉलेज जाना ही छोड़ दिया. गोपाल के डर से पीड़िता ने इस साल बीए सेकेंड ईयर में भी एडमिशन नहीं लिया.
पीड़िता ने बताया कि गुरुवार के दिन वह घर पर अकेली थी. उसके माता पिता खेत पर गए हुए थे. शाम को नशे में धुत गोपाल यादव घर के अंदर घुस आया. घर में आते ही पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने लगा. जब उसने विरोध किया तो गाली-गलौच करते हुए जोर जबरदस्ती करने लगा. इस पर गोपाल से बच कर छत पर चढ़ गई. पीछे से गोपाल भी छत पर आ गया और पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा. इस दौरान गोपाल से बचने के लिए दो मंजिला छत से कूद गई.
पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी की छत से गिरने की सूचना उनके गांव के एक युवक ने दी थी. सूचना पर तुरंत वह खेत से घर पर पहुंचे. घर जाकर देखा तो बेटी बेहोश पड़ी थी. इसके बाद गोपाल वहां से चला गया और अपने घर पहुंच कर गले में रस्सी बांध कर फांसी लगाने की कोशिश की. लेकिन जैसे ही ग्रामीण गोपाल के घर पहुंचे तो वह मौके से फरार हो गया.
घटना की सूचना परिजनों ने थाना कटेरा में दी. थानाध्यक्ष कटेरा अनुराग अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर तत्काल घायल युवती को महिला पुलिस अभिरक्षा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा भेजा. जहां से पीड़िता को झांसी रेफर कर दिया गया. क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर अरुण कुमार चौरसिया ने बताया है कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है. मामला छेड़छाड़ का है या पुरानी रंजिश का है. इस पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: मेरठ में शोहदे से तंग युवती ने छोड़ी पढ़ाई, जांच कर रहे दरोगा पर लगाए गंभीर आरोप