ETV Bharat / state

एक साल बाद चलेगी गतिमान एक्सप्रेस, झांसी से निजामुद्दीन तक का सफर करेगी तय

यूपी के झांसी से निजामुद्दीन जाने वाली गतिमान एक्सप्रेस का संचालन अब 1 साल बाद दोबारा शुरू किया जाएगा. झांसी से निजामुद्दीन के बीच सप्ताह में छह दिन यह ट्रेन दौड़ेगी.

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 10:00 PM IST

एक साल बाद चलेगी गतिमान एक्सप्रेस
एक साल बाद चलेगी गतिमान एक्सप्रेस

झांसी: कोविड संक्रमण काल में लगभग एक साल तक ठप रहने के बाद एक अप्रैल से गतिमान एक्सप्रेस का संचालन फिर से शुरू होने जा रहा है. झांसी से निजामुद्दीन स्टेशन के के बीच संचलित होने वाली यह ट्रेन कोविड काल में बंद हो गई थी. लगभग एक साल से इसका संचालन ठप पड़ा था. अब इस ट्रेन को फिर से शुरू किया जा रहा है.

रेलवे ने जारी की समय सारिणी
रेलगाड़ी संख्या 12050/12049 निजामुद्दीन-झांसी-निजामुद्दीन गतिमान एक्सप्रेस का संचालन 1 मार्च से 30 जून तक किया जाएगा. यह ट्रेन शुक्रवार को संचालित नहीं होगी. दोनों दिशाओं में यह ट्रेन निजामुद्दीन, आगरा, ग्वालियर और झांसी स्टेशनों पर ठहराव लेगी. रेलवे ने इस ट्रेन के संचालन की समय सारिणी भी जारी की है.

पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है ट्रेन
रेलगाड़ी संख्या 12050 निजामुद्दीन-झांसी निजामुद्दीन स्टेशन से सुबह 8.10 पर रवाना होकर 12.35 पर झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. दूसरी दिशा से रेलगाड़ी संख्या 12049 झांसी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दोपहर 15.05 पर झांसी स्टेशन से रवाना होकर शाम 19.30 पर निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचेगी. पर्यटकों के बीच यह ट्रेन काफी लोकप्रिय मानी जाती है.

झांसी: कोविड संक्रमण काल में लगभग एक साल तक ठप रहने के बाद एक अप्रैल से गतिमान एक्सप्रेस का संचालन फिर से शुरू होने जा रहा है. झांसी से निजामुद्दीन स्टेशन के के बीच संचलित होने वाली यह ट्रेन कोविड काल में बंद हो गई थी. लगभग एक साल से इसका संचालन ठप पड़ा था. अब इस ट्रेन को फिर से शुरू किया जा रहा है.

रेलवे ने जारी की समय सारिणी
रेलगाड़ी संख्या 12050/12049 निजामुद्दीन-झांसी-निजामुद्दीन गतिमान एक्सप्रेस का संचालन 1 मार्च से 30 जून तक किया जाएगा. यह ट्रेन शुक्रवार को संचालित नहीं होगी. दोनों दिशाओं में यह ट्रेन निजामुद्दीन, आगरा, ग्वालियर और झांसी स्टेशनों पर ठहराव लेगी. रेलवे ने इस ट्रेन के संचालन की समय सारिणी भी जारी की है.

पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है ट्रेन
रेलगाड़ी संख्या 12050 निजामुद्दीन-झांसी निजामुद्दीन स्टेशन से सुबह 8.10 पर रवाना होकर 12.35 पर झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. दूसरी दिशा से रेलगाड़ी संख्या 12049 झांसी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दोपहर 15.05 पर झांसी स्टेशन से रवाना होकर शाम 19.30 पर निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचेगी. पर्यटकों के बीच यह ट्रेन काफी लोकप्रिय मानी जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.