झांसी : नवाबाद थाना पुलिस ने नत्थू कुशवाहा सहित तीन लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. गैंग के सदस्यों पर बच्चियों के साथ गैंगरेप करने और हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज है. ऐसे कई संगीन आरोपों में केस दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ यह कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें- भगवान राम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, AIMIM जिलाध्यक्ष पर केस दर्ज
जानिए, क्या है पूरा मामला
गैंग लीडर नत्थू कुशवाहा के अलावा छोटू कुशवाहा और आकाश कुशवाहा के खिलाफ 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. नत्थू कुशवाहा अंजनी नगर उन्नाव गेट बाहर का रहने वाला है, जबकि छोटू कुशवाहा गुमनावार का और आकाश कुशवाहा ओरछा गेट का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी बच्चियों को आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए फुसलाकर उनके साथ गैंगरेप करते थे. इसके बाद उनकी हत्या कर सबूत नष्ट करने के मकसद से शव को छिपा दिया करते थे. ये लोग इस तरह की कई संगीन वारदातों में शामिल थे.