झांसी: सीएम योगी ने जिले के मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 21 लाभार्थियों के खाते में आवास निर्माण लागत राशि भेजी है. योजना की पहली किश्त 8.40 लाख रुपये लाभार्थियों के खाते में सीएम ने लखनऊ से बटन दबाकर ऑनलाइन उनके खाते में ट्रांसफर किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने निर्देश दिए कि अभियान चलाकर सभी लाभार्थियों को आवास के लिए भूमि का पट्टा दिया जाए. यदि उनकी अपनी भूमि हैं, तो स्वामित्व योजना के तहत उसका उन्हें मालिकाना हक देने के लिए खतौनी दी जाए.
लाभार्थियों को रोजगार योजना से जोड़ने के निर्देश
सीएम ने निर्देश दिए कि ऐसे लाभार्थी परिवार को रोजगारपरक योजना डेयरी, मूर्गी पालन, बकरी पालन, मत्स्य पालन एवं शासन के अन्य योजनाओं से जोड़ा जाए, जिससे कि उनके जीवन स्तर में सुधार किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस योजना में एक कमरा, किचन, बरामदे का निर्माण किया जाएगा. इसकी कुल लागत एक लाख 20 हजार रुपये है. इसके साथ मनरेगा के तहत 90 दिन की मजदूरी का रुपये 18.09 हजार रुपये, स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये है. लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन और बिजली कनेक्शन दिया जाएगा.
एनआईसी में मौजूद रहे अफसर और लाभार्थी
झांसी कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में डीएम के साथ 21 लाभार्थी मौजूद रहे. इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी अवनीश कुमार राय, प्रभारी डीडीओ राम अवतार सिंह सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.