झांसी: जनपद के गुरसराय थाना क्षेत्र में पीएनबी के एक खाताधारक के खाते से फर्जी चेक और हस्ताक्षर कर दस लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर बैंक मैनेजर व अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
मामला टहरौली तहसील क्षेत्र का है. भसनेह गांव की रहने वाली पीड़िता उर्मिला के मुताबिक उसका चेकबुक और दस्तखत बदलकर किसी और ने दस लाख रुपये निकाल लिये. मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला पैसा निकालने बैंक पहुंची. पीड़ित महिला का कहना है कि वह हिंदी में दस्तखत करती हैं जबकि रुपये निकालने वाले जालसाज ने अंग्रेजी में दस्तखत कर 10 लाख रुपये निकाल लिए.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने गुरसराय थाने में बैंक मैनेजर व अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
फर्जी चेक से महिला के खाते से उड़ाए दस लाख रुपये - jhansi police
झांसी जिले के गुरसराय थाना क्षेत्र में पीएनबी के एक खाताधारक के खाते से फर्जीवाड़ा कर दस लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.
झांसी: जनपद के गुरसराय थाना क्षेत्र में पीएनबी के एक खाताधारक के खाते से फर्जी चेक और हस्ताक्षर कर दस लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर बैंक मैनेजर व अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
मामला टहरौली तहसील क्षेत्र का है. भसनेह गांव की रहने वाली पीड़िता उर्मिला के मुताबिक उसका चेकबुक और दस्तखत बदलकर किसी और ने दस लाख रुपये निकाल लिये. मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला पैसा निकालने बैंक पहुंची. पीड़ित महिला का कहना है कि वह हिंदी में दस्तखत करती हैं जबकि रुपये निकालने वाले जालसाज ने अंग्रेजी में दस्तखत कर 10 लाख रुपये निकाल लिए.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने गुरसराय थाने में बैंक मैनेजर व अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.