झांसी: ललितपुर जनपद में पंचायत उपचुनाव के नामांकन के दौरान जिला पंचायत मड़ावरा सीट पर हुए विवाद के बाद समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ सांसद चंद्रपाल सिंह यादव ने भाजपा के प्रत्याशी का नामांकन खारिज किये जाने की मांग की है. रविवार को ललितपुर में उपचुनाव के लिए नामांकन के दौरान हुए विवाद में बसपा, सपा और कांग्रेस के प्रत्याशी नामांकन दाखिल नहीं कर सके थे.
पक्षपात का लगाया था आरोप
नामांकन के दौरान बसपा, सपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने आरोप लगाया था कि भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने उन्हें नामांकन दाखिल नहीं करने दिया. प्रत्याशियों ने पुलिस और प्रशासन पर भी पक्षपात करने का आरोप लगाया. नामांकन के दौरान कई धक्कामुक्की और हंगामे के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.
इसे भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण के दूसरे चरण का कार्य दिसंबर में शुरू होगा : ट्रस्ट
पूर्व सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह यादव ने दिया बयान
इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग से सभी दलों के प्रत्याशियों और प्रतिनिधियों ने मांग की है कि भाजपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज कर फिर से चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाए.