झांसी: एक दिन पहले झांसी की एक महिला ऑटो चालक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसे गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भारत सरकार के पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ उसके घर पहुंचकर सम्मानित किया. उसके इस हौसले को सलामी दी और उसे महिला सशक्तिकरण का प्रतीक करार दिया.
मूर्ति और शॉल से किया सम्मान
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में तालपुरा की रहने वाली अनीता चौधरी को झांसी की पहली महिला ऑटो चालक बताया गया था. कांग्रेस नेताओं ने अनीता के घर पहुंचकर रानी लक्ष्मीबाई सम्मान से सम्मानित किया. वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति, शॉल व पौधा भेंट कर अनीता को सम्मानित किया गया.
नेताओं ने की सराहना
भारत सरकार के पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि अनीता चौधरी ने झांसी की महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने आत्मनिर्भरता की ओर जो कदम बढ़ाया है, वह महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण है. कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि अनीता चौधरी ने एक साहसिक कदम उस दिशा में बढ़ाया है, जिसमें अभी तक केवल पुरुषों का वर्चस्व रहा है. उन्होंने प्रथम महिला ऑटोचालक का गौरव झांसी महानगर में प्राप्त किया और संपूर्ण नारी शक्ति को उसका एहसास दिलाया.
यह है अनीता की कहानी
तालपुरा की रहने वाली अनीता का पति कुछ समय पहले ठेला लगाने का काम करता था. अभी कुछ समय से काम बन्द पड़ा था और घर चलाने में दिक्कत आ रही थी. अनीता इससे पहले भी कई जगह नौकरी कर चुकी हैं, लेकिन इस बार उसने तय किया कि वह नौकरी नहीं करेंगी. उसने खुद का ऑटो फाइनेंस कराया और उसे लेकर सड़कों पर उतर गयीं.
पढ़ें- इंजेक्शन की कालाबाजारी में डॉक्टर भी शामिल, पुलिस ने किया गिरफ्तार