झांसी: इलेक्ट्रिक लोको शेड झांसी से पहले कोचिंग लोकोमोटिव 22055/WAP-4 को खलासी हेल्पर बिहारी लाल ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाई. इस पहले लोकोमोटिव को रेलगाड़ी संख्या 15807 झांसी-बांदा पैसेंजर से जोड़ा गया. इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर, अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर, वरिष्ट मंडल परिचालन प्रबंधक एस. के. त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता टीआरएस मयंक शांडिल्य, वरिष्ट मंडल विद्युत अभियंता टीआरओ आफताब अहमद मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
इलेक्ट्रिक लोको शेड झांसी को साल 1987 में स्थापित किया गया था. वर्तमान में 207 गुड्स लोकोमोटिव का मेंटेनेंस झांसी लोको शेड की तरफ से किया जा रहा है. इसके अलावा 10 WAP-4 कोचिंग लोको को कानपुर लोको शेड से झांसी लोको शेड में स्थानांतरित किया गया था. इन लोकोमोटिव की मेंटेनेंस भी पूरी की जा रही है.