ETV Bharat / state

झांसी से दिखाई गई पहले कोचिंग लोकोमोटिव को हरी झंडी - कोचिंग लोकोमोटिव 22055/WAP-4

उत्तर प्रदेश के झांसी में खलासी हेल्पर बिहारी लाल ने गुरुवार को कोचिंग लोकोमोटिव 22055/WAP-4 को हरी झंडी दिखाई. वहीं वर्तमान में 207 गुड्स लोकोमोटिव का मेंटेनेंस झांसी लोको शेड की तरफ से किया जा रहा है.

कोचिंग लोकोमोटिव को मिली हरी झंडी.
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 7:40 PM IST

झांसी: इलेक्ट्रिक लोको शेड झांसी से पहले कोचिंग लोकोमोटिव 22055/WAP-4 को खलासी हेल्पर बिहारी लाल ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाई. इस पहले लोकोमोटिव को रेलगाड़ी संख्या 15807 झांसी-बांदा पैसेंजर से जोड़ा गया. इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर, अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर, वरिष्ट मंडल परिचालन प्रबंधक एस. के. त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता टीआरएस मयंक शांडिल्य, वरिष्ट मंडल विद्युत अभियंता टीआरओ आफताब अहमद मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

इलेक्ट्रिक लोको शेड झांसी को साल 1987 में स्थापित किया गया था. वर्तमान में 207 गुड्स लोकोमोटिव का मेंटेनेंस झांसी लोको शेड की तरफ से किया जा रहा है. इसके अलावा 10 WAP-4 कोचिंग लोको को कानपुर लोको शेड से झांसी लोको शेड में स्थानांतरित किया गया था. इन लोकोमोटिव की मेंटेनेंस भी पूरी की जा रही है.

झांसी: इलेक्ट्रिक लोको शेड झांसी से पहले कोचिंग लोकोमोटिव 22055/WAP-4 को खलासी हेल्पर बिहारी लाल ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाई. इस पहले लोकोमोटिव को रेलगाड़ी संख्या 15807 झांसी-बांदा पैसेंजर से जोड़ा गया. इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर, अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर, वरिष्ट मंडल परिचालन प्रबंधक एस. के. त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता टीआरएस मयंक शांडिल्य, वरिष्ट मंडल विद्युत अभियंता टीआरओ आफताब अहमद मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

इलेक्ट्रिक लोको शेड झांसी को साल 1987 में स्थापित किया गया था. वर्तमान में 207 गुड्स लोकोमोटिव का मेंटेनेंस झांसी लोको शेड की तरफ से किया जा रहा है. इसके अलावा 10 WAP-4 कोचिंग लोको को कानपुर लोको शेड से झांसी लोको शेड में स्थानांतरित किया गया था. इन लोकोमोटिव की मेंटेनेंस भी पूरी की जा रही है.

Intro:नोट - रैप से भेजी जा रही यह खबर रेलवे की प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित है। सिर्फ एक फोटो उपलब्ध है जो रेलवे ने भेजी है।

झांसी. इलेक्ट्रिक लोको शेड झाँसी से पहले कोचिंग लोकोमोटिव 22055/WAP-4 को खलासी हेल्पर बिहारी लाल ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाई। इस पहले लोकोमोटिव को रेलगाड़ी संख्या 15807 झाँसी-बाँदा पैसेंजर से जोड़ा गया। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर, अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर, वरिष्ट मंडल परिचालन प्रबंधक एस के त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता टीआरएस ममयंक शांडिल्य, वरिष्ट मंडल विद्युत अभियंता टीआरओ आफताब अहमद मौजूद रहे।

Body:इलेक्ट्रिक लोको शेड झाँसी को साल 1987 में स्थापित किया गया था। वर्तमान में 207 गुड्स लोकोमोटिव का मेंटेनेंस झाँसी लोको शेड द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा 10 WAP-4 कोचिंग लोको को कानपुर लोको शेड से झाँसी लोको शेड में स्थानांतरित किया गया था। इन लोकोमोटिव की मेंटेनेंस भी पूरी की जा रही है।

Conclusion:लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.