झांसी: जिले के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में पुलिस के महिला हेल्प डेस्क की पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार और आकस्मिक स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी गई. इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का मकसद आकस्मिक घटनाओं में पुलिस की मदद से पीड़ित और जख्मी व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर उसकी जान बचाने की संभावना को बढ़ाना है.
महिला हेल्प डेस्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
महिला हेल्प डेस्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन तीन सत्रों में किया गया. पहले सत्र में बताया गया कि हार्ट अटैक की स्थितियों में तत्काल पीड़ित को किस तरह से राहत देने की कोशिश की जाए. दूसरे चरण में बताया गया कि दुर्घटना आदि की स्थिति में तत्काल किस तरह के प्राथमिक कदम उठाए जाएं. इसके अलावा लैंगिक अपराधों से पीड़ित महिलाओं और बच्चियों को लेकर भी जानकारी दी गई.
![महिला हेल्प डेस्क प्रशिक्षण शिविर.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-jhs-04-policetraining-visualbite-up10094_05032021190625_0503f_1614951385_457.jpg)
ये भी पढ़े: झांसी विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक, लैंडबैंक के लिए जमीन चयनित करने का निर्देश
मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पारस गुप्ता ने बताया कि झांसी के एसएसपी की पहल पर इस तरह का प्रशिक्षण शिविर पहली बार आयोजित किया गया है. महिला पुलिस स्टाफ ने इस प्रशिक्षण में काफी दिलचस्पी दिखाई है. वहीं एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत एसएसपी की पहल पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की मदद से यह विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है.